|
सानिया एक माह तक कोर्ट से बाहर रहेंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का इलाज़ कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें कम से कम एक माह तक आराम करना होगा लेकिन सर्जरी की ज़रूरत नहीं है. दाएँ घुटने में दर्द की शिकायत के बाद सानिया को शनिवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ केजे रेड्डी ने उनके घुटने की जाँच की. पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि सानिया के घुटने के 'लिगामेंट' की सर्जरी करनी होगी लेकिन डॉ रेड्डी ने इससे इनकार किया. उन्होंने कहा कि 'ऑर्थोस्कोपी' जाँच से ये पता चला है कि उनके लिगामेंट में सिर्फ़ खिंचाव आ गया है, जो फिजियोथेरेपी से ठीक हो जाएगी. उन्होंने बीबीसी को बताया, "अभी ये बताना मुश्किल है कि वो कितने दिनों में फिट होंगी. चार हफ़्ते में ये पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है." घुटने में चोट के कारण सानिया को कतर ओपन से हटना पड़ा था. सानिया पहले से ही टखने की चोट से जूझती रही हैं. पिछले साल उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा और उनकी रैंकिंग में भी गिरी. सानिया को ताज़ा चोट की वजह से अमरीका में आयोजित होने वाली पैसिफ़िक ओपन टेनिस प्रतियोगिता से भी हटना पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया पहुँचीं सेमीफाइनल में10 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते 15 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||