|
चोट के कारण सानिया की परेशानी बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा़ को घुटने की चोट के कारण कुछ सप्ताह टेनिस कोर्ट से बाहर रहना पड़ सकता है. यह आशंका सानिया की मेडिकल रिपोर्ट में व्यक्त की गई है. इसकी वजह से शायद वो अमरीका में आयोजित होनेवाली पैसिफ़िक ओपन टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा न ले पाएँ. सानिया को घुटने के चोट के कारण दोहा में क़तर ओपन के पहले दौर से बाहर होना पड़ा था. सानिया का उपचार कर रहे अपोलो अस्पताल के डॉक्टर हरिप्रसाद ने कहा कि एमआरआई स्कैन के मुताब़िक उनकी चोट के गंभीर होने की आशंका है. सानिया ने घुटने में दर्द की शिकायत की थी और जाँच के बाद पता चला कि उनके घुटने में अंदरूनी चोट है. डॉक्टर हरिप्रसाद ने कहा कि चोट से उबरने में कितना वक्त लगेगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. यह जाँच के बाद ही पता चलेगा. सानिया को फ़िजियोथेरेपी की प्रक्रिया से भी गुज़रना पड़ सकता है. सानिया पिछले साल मिर्ज़ा ऑस्ट्रलियाई होबार्ट इंटरनेशनल महिला टेनिस प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल तक पहुँचीं थीं. इसके पहले दोहा एशियाई खेलों में सानिया मिर्ज़ा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं थीं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. टेनिस कोर्ट की भारत का नाम रोशन करने वाली इस खिलाड़ी ने सन् 2006 में हैदराबाद ओपन को छोड़ कोई बड़ी प्रतियोगिता तो नहीं जीती लेकिन टेनिस कोर्ट पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के दाँत खट्टे किए हैं. कुछ दिनों पहले चीन के मीडिया ने सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल करने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया पहुँचीं सेमीफाइनल में10 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते 15 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||