|
नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने क्ले कोर्ट पर राफ़ेल नडाल के विजय अभियान को थामते हुए हैम्बर्ग मास्टर्स का ख़िताब जीत लिया है. स्विट्ज़रलैंड के फ़ेडरर ने क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफ़ेल नडाल को फ़ाइनल में 2-6, 6-2, 6-0 से मात दी. इसके साथ ही नडाल का क्ले कोर्ट पर 81 मैचों से चल रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया. क्ले कोर्ट पर इससे पहले दोनों के बीच हुए पाँचों मुकाबलों में नडाल जीते थे.क्ले कोर्ट पर फ़ेडरर की नडाल पर पहली जीत है जबकि हैम्बर्ग मास्टर्स में फेडरर की चौथी ख़िताबी जीत है. इस सफलता के साथ ही फ़ेडरर ने इस महीने के अंत में होने वाले फ्रेंच ओपन ख़िताब के लिए भी अपना दावा पुख्ता कर लिया है. सिर्फ़ यही एक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट हैं जिसमें फ़ेडरर जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सके हैं. पिछले दो वर्षो से क्ले कोर्ट पर नडाल तिलिस्म टूटने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस सतह पर पिछली बार वे अप्रैल 2005 में वेलेंसिया ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में इगोर आंद्रीव के हाथों हारे थे. तब से उन्होंने क्ले कोर्ट पर लगातार 13 टूर्नामेंट जीते हैं, जिसमें 2005 और 2006 में जीते फ्रेंच ओपन ख़िताब भी शामिल हैं. जीत के बाद फ़ेडरर ने कहा, '' निश्चित रूप से यह काफ़ी सुखद रहा. अब यह देखना रोचक होगा कि फ्रेंच ओपन में हम दोनों कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.'' उन्होंने कहा, '' इस जीत के साथ फ्रेंच ओपन खेलने में मैं काफ़ी अच्छा महसूस करूंगा. ऐसा नहीं है कि मैं बहुत बुरा खेल रहा था पर पिछले दो सालों में क्ले कोर्ट पर यह मेरा पहला ख़िताब है इसलिए रोमांचित हूँ.'' दूसरी तरफ लगातार दो बार से फ्रेंच ओपन जीत रहे नडाल ने कहा, '' रोलां गैरों में मैं पूरे विश्वास के साथ उतरूंगा.'' | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर के नाम एक और ग्रैंड स्लैम ख़िताब28 जनवरी, 2007 | खेल बेमिसाल फ़ेडरर ने जीता मास्टर्स कप19 नवंबर, 2006 | खेल चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल पेस-डैम की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँची08 सितंबर, 2006 | खेल फेडरर ने गैरी वेबर ख़िताब जीता13 जून, 2005 | खेल फेडरर और डेवनपोर्ट क्वार्टर फाइनल में29 मई, 2005 | खेल फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता20 मई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||