|
फेडरर ने गैरी वेबर ख़िताब जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हॉल में रविवार को गैरी वेबर ओपन का ख़िताब जीत लिया जिसे विंबलडन के लिए उनकी दमदार तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. फेडरर ने मरात सफिन को 6-4, 6-7 और 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता. सफिन ने घास की अपनी नापसंदगी पर कुछ हद तक काबू तो पा लिया था जिससे फेडरर को कुछ मुश्किलें हुईं. सफिन का कहना था, "मैं इससे बेहतर नहीं खेल सकता था, मुझे याद नहीं कि इतना अच्छा मैच हाल के वर्षों में कब खेला था." "रोजर बिल्कुल लाजवाब हैं. यह एक बहुत दिलचस्प मुक़ाबला था और मैंने इसका पूरा लुत्फ़ उठाया." फेडरर ने अब घास के मैदान पर लगातार 29 मैच जीत लिए हैं. उन्होंने रविवार का मैच जीतने के बाद कहा, "यह आँकड़ा सुनने में अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि मैंने पिछले 20 फाइनल मैचों में से एक भी नहीं हारा है." फेडरर का कहना था, "किसी भी प्रतियोगिता में फाइनल मैच बहुत अहम होता है और मुझे ख़ुशी है कि मैं इतना अच्छा प्रदर्शन कर सका हूँ." हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन मुक़ाबले में फेडरर क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गए थे और उन्हें स्पेन के रेफ़ेल नडाल ने हराया था. और अब फेडरर की नज़र विंबलडन पर है जहाँ उन्हें अपने ख़िताब की रक्षा करनी होगी. इस बारे में फेडरर का कहना था, "मैं ख़ुश हूँ कि मैं पहले से ही इतने अच्छे मुकाम पर पहुँच चुका हूँ. " "मुझे ख़ुद पर अचरज हो रहा है क्योंकि हॉल में कुछ ही मैचों के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस होने लगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||