|
फ़ेडरर के नाम एक और ग्रैंड स्लैम ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने साल की पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीत लिया है. उन्होंने फ़ाइनल में चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ को सीधे सेटों में 7-6 (7-2), 6-4 और 6-4 से हराया. फ़ेडरर का यह 10वाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. पहले सेट में गोंज़ालेज़ को सेट प्वाइंट जीतने का मौक़ा मिला था लेकिन उन्होंने मौक़ा गँवा दिया और फिर बेजोड़ फ़ेडरर ने उन्हें कोई मौक़ा नहीं दिया. पहला सेट टाई ब्रेकर में जीतने के बाद तो फ़ेडरर हावी ही हो गए और दूसरा सेट 6-4 और तीसरा सेट 6-4 से जीत लिया. फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब बिना कोई सेट गँवाए जीता है. पूरी प्रतियोगिता में फ़ेडरर एक भी सेट नहीं हारे. इससे पहले ब्योर्न बोर्ग ने 1980 में फ़्रेंच ओपन में यह कारनामा किया था. रोजर फ़ेडरर ब्योर्न बोर्ग और रॉड लेवर के 11 ग्रैंड स्लैम ख़िताब से सिर्फ़ एक ख़िताब दूर है. उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि फ़ेडरर इस साल ही ये कारनाम कर दिखाएँगे. मैच पहले सेट में मैच थोड़ा संघर्षपूर्ण था. दोनों खिलाड़ियों ने ग़लती की. एक समय स्कोर था 4-4. लेकिन गोंज़ालेज़ ने 5-4 पर सेट जीतने का सुनहरा मौक़ा गँवा दिया.
लेकिन नंबर एक खिलाड़ी फ़ेडरर मौक़ा कहाँ चूकने वाले थे. उन्होंने मैच में वापसी की और स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया. फिर स्कोर हुआ 6-6 और टाई ब्रेकर में फ़ेडरर 5-0 से आगे हो गए. इसी स्कोर पर दो लगातार अंक अर्जित करते हुए गोंज़ालेज़ ने वापसी की नाकाम कोशिश की. क्योंकि अगले दो अंक जीतते हुए फ़ेडरर ने पहला सेट टाई ब्रेकर पर जीत लिया. दूसरे सेट के दौरान गोंज़ालेज़ के कंधे में तकलीफ़ शुरू हो गई. फ़ेडरर ने इसका लाभ ही उठाया और दूसरे सेट में 6-4 से जीत हासिल कर ली. तीसरे सेट की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने शानदार सर्विस करके की. एक ओर जहाँ फ़ेडरर अपनी सर्विस पर जीत हासिल कर रहे थे, वहीँ गोंज़ालेज़ संघर्ष कर रहे थे. सातवें गेम में फ़ेडरर ने शानदार खेल दिखाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. | इससे जुड़ी ख़बरें बेजोड़ फ़ेडरर ने रॉडिक की बोलती बंद की25 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रोडिक और सेरेना सेमीफ़ाइनल में23 जनवरी, 2007 | खेल भूपति डबल्स में जीते,पेस हारे21 जनवरी, 2007 | खेल भूपति-स्तेपनाक की जोड़ी तीसरे दौर में21 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते 15 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर ने तीसरी बार यूएस ओपन जीता11 सितंबर, 2006 | खेल चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||