|
बेजोड़ फ़ेडरर ने रॉडिक की बोलती बंद की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने अमरीका के एंडी रॉडिक को धूल चटाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में जगह बना ली है. फ़ेडरर ने एंडी रॉडिक को कोई मौक़ा ना देते हुए सीधे सेटों में 6-4, 6-0 और 6-2 से मात दी. कुछ दिनों पहले एक प्रदर्शनी मैच में फ़ेडरर को मात देने से उत्साहित रॉडिक नई रणनीति के साथ कोर्ट पर उतरे. अपने नए कोच जिमी कॉनर्स की सलाह पर उन्होंने नेट पर आकर आक्रमक खेल दिखाने की कोशिश की लेकिन उनके लिए यह उल्टा पड़ा और फ़ेडरर ने कोई ग़लती नहीं की. पहले सेट में ज़रूर एक समय रॉडिक 4-3 से आगे थे लेकिन इसके बाद फ़ेडरर ने दबाव बनाया तो रॉडिक सिर्फ़ मूक दर्शक बने रहे. फ़ेडरर ने अगले 17 गेम में से 15 जीते और 45 विजयी शॉट लगाए. डेढ़ घंटे से भी कम समय में फ़ेडरर ने रॉडिक को चलता कर फ़ाइनल में जगह बना ली. दबाव लेकिन बाद में फ़ेडरर ने स्वीकार किया कि मैच से पहले उन पर ही दबाव था क्योंकि रॉडिक बहुत अच्छा खेल रहे थे. दर्शक एक रोमांचक मैच की आस लिए इकट्ठा हुए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ़ेडरर ने अपने शानदार खेल से उन्हें चकित कर दिया.
बीबीसी स्पोर्ट्स के विश्लेषक जॉन लॉयड ने तो यहाँ तक कह दिया कि उन्होंने इतना बढ़िया खेल पहले नहीं देखा था. फ़ेडरर ने सेमी फ़ाइनल मैच की शुरुआत सधे हुए अंदाज़ में की. उन्होंने 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली थी. लेकिन रॉडिक ने वापसी की और 4-3 से बढ़त बना ली. फ़ेडरर ने हार नहीं मानी और 4-4 से बराबरी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. 6-4 से पहला सेट जीतने के बाद फ़ेडरर ने दूसरे सेट में रॉडिक की बोलती बंद कर दी. स्कोर रहा 6-0. तीसरे सेट में रॉडिक ने दो गेम जीते लेकिन यह काफ़ी नहीं था. फ़ेडरर ने 6-2 से सेट जीतते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली. दूसरे सेमी फ़ाइनल में फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ और टॉमी हॉस के बीच शुक्रवार को मैच होगा. विजेता खिलाड़ी रविवार को रोजर फ़ेडरर से भिड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर, रोडिक और सेरेना सेमीफ़ाइनल में23 जनवरी, 2007 | खेल भूपति डबल्स में जीते,पेस हारे21 जनवरी, 2007 | खेल भूपति-स्तेपनाक की जोड़ी तीसरे दौर में21 जनवरी, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी तीसरे दौर में20 जनवरी, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी तीसरे दौर में20 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में17 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||