|
सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने मोरक्को ओपन टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स का ख़िताब जीत लिया है जोकि इस साल उनका पहला डब्ल्यूटीए टेनिस ख़िताब है. डबल्स मुक़ाबले में उन्होंने अमरीका की वानिया किंग के साथ अपनी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी ने 6-1 और 6-2 के सीधे सैटों से जीत हासिल की. सानिया और वानिया की जोड़ी का यह मुक़ाबला रोमानिया की एंड्री एहरिट वैंक और रूस की अनस्तासिया रोदियोनोवा की जोड़ी से हुआ. फ़ेस में हुए इस मुक़ाबले में सानिया और वानिया की जोड़ी को डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में पहुँचने के लिए वॉकओवर मिला था. सानिया और वानिया की इस जोड़ी को प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता मिली थी. फाइनल में पहुँचने के लिए इस जोड़ी का मुक़ाबला कैमाइल पिन और मिलाग्रोस सेक्वुरा की जोड़ी से होने वाला था लेकिन यह जोड़ी बीमारी का कारण बताकर मैच से बाहर हो गई थी जिसके बाद सानिया-वानिया की जोड़ी को स्वतः ही फाइनल में जगह मिल गई. सानिया मिर्ज़ा इस प्रतियोगिता के एकल मुक़ाबले के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं और डबल्स फाइनल में भी उन्होंने कड़े मुक़ाबले की अपेक्षा की थी लेकिन क़िस्मत ने शायद उनका साथ दिया और सीधे सैटों में जीत हासिल हो गई. हालाँकि वहाँ का मौसम भी ख़ासा गर्म है. सानिया और वानिया पहली बार डबल्स में एक साथ मैदान में उतरी थीं. मोरक्को टेनिस प्रतियोगिता में ईनाम की राशि एक लाख 45 हज़ार डॉलर है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मोरक्को ओपन के सेमीफ़ाइनल में18 मई, 2007 | खेल एकल मुक़ाबले से बाहर हुईं सानिया15 मई, 2007 | खेल सानिया की कोर्ट पर ज़ोरदार वापसी15 मई, 2007 | खेल सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||