|
फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. उन्हें दूसरे दौर में सर्बिया की एना इवानोविच ने सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी. 20 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा ने बुधवार को फ़्रेंच ओपन में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. लेकिन गुरुवार को वे 19 वर्षीय इवानोविच से सिर्फ़ एक घंटे और पाँच मिनट में हार गईं. सातवीं वरीयता प्राप्त इवानोविच ने मैच के दौरान सात एस मारे और सात में तीन ब्रेक प्वाइंट पर सफलता हासिल की. इवानोविच के शानदार खेल का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहला सेट 6-1 से जीत लिया. पहले सेट में सानिया को उन्होंने कोई मौक़ा नहीं दिया. दूसरे सेट में सानिया ने अपेक्षाकृत अच्छा खेल दिखाया. लेकिन इवानोविच ने उन्हें इतना मौक़ा नहीं दिया कि वे मैच पर अपनी पकड़ बना सकें. हुआ भी ऐसा ही इवानोविच ने दूसरा सेट 6-4 से जीतकर सानिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. सानिया ने पहले दौर में इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी को 6-1,6-1 से हराया था. दूसरे दौर तक पहुँचने के कारण सानिया मिर्ज़ा को 23,670 यूरो मिलेंगे. मैच के बाद सानिया ने कहा कि अभ्यास के लिए उन्हें कम समय मिला था, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा21 मई, 2007 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||