|
फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर की निगाहें आज से शुरू हुई विंबल्डन प्रतियोगिता में ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड पर होगी जो लगातार पाँच बार यह ख़िताब जीत चुके हैं. फ़ेडरर पिछले चार साल से लगातार विंबल्डन मुकाबले जीत रहे हैं और अगर वो इस बार भी जीतते हैं तो बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पिछले वर्ष के चैंपियन फ़ेडरर का शुरूआती मुकाबला इस बार रूस के टिमूराज गबाशविलि से होगा. फ़ेडरर ने कहा कि हाल में संपन्न फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में स्पेन के रफ़ाएल नडाल के हाथों मिली शिकस्त का इस चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार मैदान में उतरने के बाद सब कुछ भूली बिसरी बात हो जाती है. नडाल,रॉडिक भी दावेदार विश्व के नंबर दो खिलाड़ी और मुक़ाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल भी मानते हैं कि इस चैंपियनशिप में फ़ेडरर पर ही सबकी निगाहें होंगी. नडाल ने कहा कि यह उनका मनपसंद टूर्नामेंट है और उन्हें घास पर खेलना भाता है लेकिन इसके साथ ही नडाल ने कहा कि उन्हें यह मुका़बला ख़ासा मुश्किल महसूस हो रहा है. तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक ने हाल में घास के मैदान पर क्वीन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है. विंबल्डन के पूर्व दिग्गज जिमी कोनर्स से कोचिंग ले रहे रॉडिक ने कहा कि वह इस चैंपियनशिप में फ़ेडरर के अलावा खुद को प्रबल दावेदार मानते हैं. उधर ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को कलाई की चोट के कारण मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा है. महिलाओं के मुकाबलों में सोमवार को ब्रिटेन की एनी क्योथावोंग तीसरी वरीयता प्राप्त येलेना यान्कोविच से खेलेंगी जबकि नियामी कावेडी 1997 की चैंपियन मार्टिना हिंगिस से भिडे़गी. बेल्जियम की जस्टिन हेना का मुकाबला अर्जेंटीना की जार्जलीना क्रावेरो से होना है. एक अन्य प्रतियोगिता में जस्टिन शनिवार को गत चैंपियन फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो को हराने के बाद बेहतर फ़ॉर्म में नज़र आ रही हैं. लेकिन मोरेस्मो को यक़ीन है कि इस बार ख़िताब जीतने के दावेदार चार-पाँच खिलाड़ियों में वह प्रमुख होंगी. उन्होंने विलियम्स बहनों को घास का बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया. इस बार के विंबल्डन में पहली बार महिलाओं को पुरूष खिलाड़ियों के बराबर पुरस्कार राशि दी जाएगी. यह टूर्नामेंट खराब मौसम से प्रभावित हो सकता है क्योंकि इस दौरान भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता20 मई, 2004 | खेल की दुनिया फेडरर ने गैरी वेबर ख़िताब जीता13 जून, 2005 | खेल की दुनिया पहली बार 'रविवार' से फ्रेंच ओपन28 मई, 2006 | खेल की दुनिया नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा21 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||