|
फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले चार बार के विंबलडन चैंम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को विंबलडन के पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है. जबकि महिला वर्ग में जस्टिन हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता मिली है. इस साल की तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन सोमवार 25 जून को शुरू हो रहा है. फ़्रेंच ओपन विजेता रफ़ाएल नडाल को पुरुष वर्ग में दूसरी और अमरीकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक को तीसरी वरीयता मिली है. रॉडिक दो बार के विंबलडन उपविजेता हैं और उन्हें इस सूची में दो पायदान का फ़ायदा हुआ है. बुधवार को घोषित की गई इस सूची में रूस की खिलाड़ी मरिया शारापोवा को महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर रखा गया है. उनके बाद येलेना यान्कोविच और एमिली मोरेस्मो हैं. इस बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस जीतने पिछली बार विंबलडन का फ़ाइनल मुक़ाबला रोजर फ़ेडरर और रफ़ाएल नाडाल के बीच खेला गया था जिसमें फ़ेडरर विजयी रहे थे. वहीं महिलाओं का फ़ाइनल मोरेस्मो और शरापोवा के बीच खेल गया था और मोरेस्मो को जीत हाथ लगी थी. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी को पाँचवीं वरीयता दी गई है. जबकि महेश भूपति और रादेक स्टिएपानेक को सातवीं वरीयता मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल की दुनिया शरापोवा को हराकर मोरेज़्मो फ़ाइनल में06 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में फ़ेडरर से भिड़ेंगे नडाल07 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया विंबलडन ख़िताब मोरेज़्मो की झोली में08 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया विंबलडन में महिलाओं को बराबरी का दर्जा22 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||