|
फ़ाइनल में फ़ेडरर से भिड़ेंगे नडाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर लगातार चौथे वर्ष विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. सेमी फ़ाइनल में फ़ेडरर ने स्वीडन के योनस ब्योर्कमैन को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 और 6-2 से मात दी. और फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला होगा स्पेन के रफ़ाएल नडाल से, जिन्होंने दूसरे सेमीफ़ाइनल में साइप्रस के मार्कोस बैगडैटिस को हराया. पहली बार विबंलडन फ़ाइनल में पहुँचे नडाल ने 6-1, 7-5 और 6-3 से सेमीफ़ाइनल जीता. उल्लेखनीय है कि हाल ही में फ़्रेंच ओपन में दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ था और नडाल ने फ़ेडरर को मात देकर चैंपियनशिप जीत ली थी. वे इस समय दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं. शानदार प्रदर्शन 24 वर्षीय फ़ेडरर ने उम्र में अपने से 10 वर्ष बड़े योनस ब्योर्कमैन को सिर्फ़ एक घंटे और 17 मिनट में हरा दिया. बारिश के कारण ये मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ.
पहले सेट में 3-2 से पिछड़ने के बाद ब्योर्कमैन लगातार 11 गेम हारे. 1997 के बाद पहली बार ब्योर्कमैन किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में पहुँचे थे. लेकिन फ़ेडरर के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही किसी को उनकी जीत का भरोसा नहीं था. जीत के बाद फ़ेडरर ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन पर थोड़ा दबाव था क्योंकि लोग उनकी जीत की उम्मीद कर रहे थे. फ़ेडरर ने कहा कि ब्योर्कमैन वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी हैं और एक बार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में भी पहुँच चुके हैं. इसलिए मैच में उन्होंने थोड़ी सतर्कता बरती. फ़ेडरर लगातार चौथी बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. लगातार तीन बार वे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ख़िताब भी जीत चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शरापोवा को हराकर मोरेज़्मो फ़ाइनल में06 जुलाई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता29 जनवरी, 2006 | खेल नलबैंडियन ने रोका फ़ेडरर का विजय रथ21 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||