BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जुलाई, 2007 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीसंत को देना होगा जुर्माना
श्रीसंत
श्रीसंत ने अपनी ग़लती स्वीकार कर ली
इंग्लैंड के साथ ट्रेंटब्रिज टेस्ट में मेज़बान टीम के कप्तान माइकल वॉन को जानबूझ कर धक्का मारने के लिए श्रीसंत को मैच फीस का आधा हिस्सा बतौर जुर्माना देना होगा.

श्रीसंत को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद मैच रेफ़री रंजन मदुगले ने मामले की सुनवाई की.

आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक सुनवाई के दौरान श्रीसंत ने स्वीकार किया कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

 अगर खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक हों तो उससे मुझे दिक्क़त नहीं है लेकिन एक हद तक. श्रीसंत उस रेखा को पार गए जब वे वॉन से जानबूझ कर टकराए
रंजन मदुगले

चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में श्रीसंत ने अपने ओवर में गेंद फेंकने के बाद जानबूझ कर माइकल वॉन से अपना कंधा भिड़ा दिया था.

इस फ़ैसले के बारे में मदुगले का कहना था, "अगर खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक हों तो उससे मुझे दिक्क़त नहीं है लेकिन एक हद तक. श्रीसंत उस रेखा को पार गए जब वे वॉन से जानबूझ कर टकराए."

मदुगले ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि श्रीसंत ने अपनी ग़लती स्वीकार कर ली और इसके लिए माफ़ी माँगी.

उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीसंत यहाँ हुई ग़लती से सबक लेंगे.

सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर वीडियो फुटेज दिखाए गए. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ और मैनेजर चंदू बोर्डे भी मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में?
30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
जगमोहन डालमिया के निलंबन पर रोक
20 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
लॉसन होंगे पाकिस्तानी टीम के नए कोच
16 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>