BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जुलाई, 2007 को 09:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा
लॉर्ड्स में शतक लगाने की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की हसरत भले ही पूरी ना हो पाई हो, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट में छह रन बनाए, तो उन्होंने स्टीव वॉ के 10,927 रन के रिकॉर्ड को पार कर लिया.

इसके साथ ही सचिन सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए.

सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है. लारा ने अभी 11,953 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर.

टेस्ट रन

बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 11,174 रन बनाए हैं. अब तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर आ गए हैं. सचिन इस सूची में सबसे ऊपर आ सकते हैं क्योंकि अभी वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.

सर्वाधिक रन बनाने वाले पाँच खिलाड़ी
ब्रायन लारा: 11953
एलेन बॉर्डर: 11174
सचिन तेंदुलकर: 10959
सुनील गावसकर: 10122
रिकी पोंटिंग: 9368

जबकि ब्रायन लारा और एलेन बॉर्डर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके सचिन के लिए लॉर्ड्स पर शतक लगाने का सपना अभी भी अधूरा है.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में सचिन सिर्फ़ 37 रन बनाकर आउट हो गए. माना जा रहा है कि लॉर्ड्स पर सचिन का ये आख़िरी टेस्ट मैच है.

सचिन के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है और साथ ही वे वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी हैं. सचिन ने टेस्ट मैच में 37 और एक दिवसीय मैचों में 41 शतक लगाए हैं.

एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 15051 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट मैचों में उनके 10959 रन हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
लॉर्ड्स में शतक लगाने का सपना
18 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ
15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया ने दी सचिन को बधाई
30 जून, 2007 | खेल की दुनिया
'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'
20 मई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ
25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>