BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओवल टेस्ट: इंग्लैंड टीम में बदलाव नहीं
एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़
चोट की वजह से एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ टीम का हिस्सा नहीं हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है.

ओवल में नौ अगस्त से शुरू हो रहे इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ और तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू होगार्ड एड़ी और पीठ की चोट की वजह से टीम में वापस नहीं लौट पाए.

लेस्टरशायर काउंटी के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड को अंतिम 12 खिलाड़ियों में जगह मिल गई है.

लेकिन उनके अंतिम ग्यारह में खेलने की उम्मीद कम ही है. ब्रॉड ने अभी तक कोई भी टेस्ट नहीं खेला है.

इंग्लैंड घरेलू मैदान पर 2001 से कोई भी टेस्ट सिरीज़ नहीं हारा है. इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वो भारत को इस टेस्ट में हराकर सिरीज़ हारने से बच जाए.

भारत को बढ़त

भारत ने अंतिम बार 1986 में इंग्लैंड में उसके ख़िलाफ़ कोई टेस्ट सिरीज़ जीती थी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी का कहना है कि इंग्लैंड की टीम के गेंदबाज़ अगर अच्छा प्रदर्शन करें तो वो सिरीज़ की हार से बच सकते हैं.

ग्रेवनी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हम इस तथ्य को नहीं भूल सकते कि हम सिरीज़ में 1-0 से पीछे चल रहे हैं. भारत पिछले मैच में जीत के लायक था लेकिन उस मैच से इंग्लैंड के पक्ष में भी कुछ अच्छी बातें निकल कर आईं ख़ासतौर पर हमारे गेंदबाज़ों का प्रदर्शन."

उन्होंने आगे बताया, अगर भारत को 180-200 रनों का पीछा करना होता तो उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती थी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि हमें सिरीज़ बराबर करनी है तो पहली पारी पर अधिक ध्यान देना होगा.

नॉटिंघम में हुए टेस्ट मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोंक-झोंक हुई थी.

इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन को धक्का मारने पर भारत के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत पर जुर्माना हो गया था.

वहीं गेंदबाज़ ज़हीर खान ने आरोप लगाया था कि जब वे बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मैदान पर जेली बीन्स फेंकी गई थी.

ओवल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम:

माइकल वॉन(कप्तान), एंड्र्यू स्ट्रॉस, एलिस्टर कुक, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयान बेल, मैट प्रायर(विकेटकीपर), क्रिस ट्रेमलेट, रेयान साइडबॉटम, मोंटी पनेसर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग
01 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>