|
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल नॉंटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर चल रहा है. तीसरे दिन भारत ने 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब इंग्लैंड बल्लेबाज़ी कर रहा है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया था. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में हुए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था और बारिश के कारण जीत उसके हाथ से निकल गई. इस टेस्ट मैच में भारतीय शीर्ष बल्लेबाज़ों पर काफ़ी दबाव होगा. क्योंकि पहले टेस्ट में उन्होंने काफ़ी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पिछले कुछ दिनों से सौरभ गांगुली पीठ में दर्द से परेशान थे. लेकिन वे इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. दूसरी ओर अपने नियमित तेज़ गेंदबाज़ों की ग़ैर मौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उप कप्तान), सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, ज़हीर ख़ान, अनिल कुंबले, एस श्रीसंत, आरपी सिंह. इंग्लैंड की टीम माइकल वॉन (कप्तान), एंड्रयू स्ट्रॉस, एलेस्टर कुक, केविन पीटरसन, पॉल कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैथ्यू प्रॉयर, जेम्स एंडरसन, रयान साइडबॉटम, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर | इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली की फ़िटनेस चिंता का विषय बनी25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश ने इंग्लैंड को जीत से वंचित किया23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपनी छाप छोड़ने को तैयार श्रीसंत19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सिरीज़ का कार्यक्रम19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||