BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अगस्त, 2007 को 23:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग
ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने दूसरे टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले भारत के ज़हीर ख़ान गेंदबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में सात स्थानों की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ज़हीर ने मैच में 134 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिसके कारण भारत न केवल टेस्ट जीता बल्कि उसने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ज़हीर अगर तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो शीर्ष दस गेंदबाज़ों में जगह बना सकते हैं.

इससे पहले वो सन् 2003 में 11वें स्थान तक पहुँचने में सफल रहे थे.

दूसरे टेस्ट के बाद ज़हीर के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक और आरपी सिंह की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

दूसरे टेस्ट में अर्धशतक के बाद सौरव गांगुली ने आठ स्थानों की छलांग लगाई है और वो बल्लेबाज़ों की सूची में 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं. पिछले छह वर्षो में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

गेंदबाजों में अनिल कुंबले एक स्थान नीचे आए हैं और अब वो सातवें स्थान पर आ गए हैं.

दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर है.

इंग्लैंड के केविन पीटरसन चौथे स्थान पर हैं.

आलराउंडरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के जैक कॉलिस शीर्ष पर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीसंत को देना होगा जुर्माना
30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>