|
ज़हीर ख़ान की रैंकिंग में छलांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले भारत के ज़हीर ख़ान गेंदबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में सात स्थानों की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ज़हीर ने मैच में 134 रन देकर नौ विकेट लिए थे जिसके कारण भारत न केवल टेस्ट जीता बल्कि उसने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. ज़हीर अगर तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो शीर्ष दस गेंदबाज़ों में जगह बना सकते हैं. इससे पहले वो सन् 2003 में 11वें स्थान तक पहुँचने में सफल रहे थे. दूसरे टेस्ट के बाद ज़हीर के अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक और आरपी सिंह की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. दूसरे टेस्ट में अर्धशतक के बाद सौरव गांगुली ने आठ स्थानों की छलांग लगाई है और वो बल्लेबाज़ों की सूची में 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं. पिछले छह वर्षो में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. गेंदबाजों में अनिल कुंबले एक स्थान नीचे आए हैं और अब वो सातवें स्थान पर आ गए हैं. दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर है. इंग्लैंड के केविन पीटरसन चौथे स्थान पर हैं. आलराउंडरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के जैक कॉलिस शीर्ष पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'बल्लेबाज़ी का मध्य क्रम अयोग्य नहीं'31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया फिर होगी भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा27 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया श्रीसंत को देना होगा जुर्माना30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली की फ़िटनेस चिंता का विषय बनी25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश ने इंग्लैंड को जीत से वंचित किया23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||