|
'किसी और से जुड़े तो नहीं मिलेंगे फ़ायदे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा कि अगर कोई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी उसके अलावा किसी और संगठन से जुड़ता है तो वह बीसीसीआई से मिलने वाले फ़ायदों से वंचित हो जाएगा. नवगठित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) और नए कोच के मुद्दों पर बुधवार को हुई बीसीसीआई की बैठक के बाद एक बयान में ये घोषणा की गई. बैठक में सितंबर में दक्षिण अफ़्रीका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए लालचंद राजपूत को भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया. साथ ही कोच पद के लिए एक हफ़्ते के भीतर विज्ञापन देने और कोच नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का फ़ैसला भी किया गया. बयान
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं के समक्ष दो लाइन का बयान पढ़ा. उन्होंने कहा, “हर किसी को यह हक़ है कि वह खुद को बीसीसीआई से जोड़े रखना चाहता है या फिर किसी और संगठन से.” शुक्ला ने कहा, “अगर कोई पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी बीसीसीआई के अलावा किसी और संगठन से जुड़ने का फ़ैसला करता है तो वो बीसीसीआई से मिलने वाले लाभों का हक़दार नहीं होगा और न ही वह बोर्ड की किसी गतिविधि में हिस्सा ले सकेगा.” बीसीसीआई अधिकारियों ने आईसीएल से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने के इनकार कर दिया. उनका कहना था कि बयान से सब कुछ स्पष्ट हो गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह आईसीएल से जुड़ने वाले वर्तमान खिलाड़ियों के लिए चेतावनी है, शुक्ला ने कहा, “हर कोई अपना हित चुनने के लिए स्वतंत्र है.” बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड की एक 'नीति' है. किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में फ़ैसला 21 अगस्त को मुंबई में होने वाली बोर्ड की आम सभा की बैठक में किया जाएगा. उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया, “ये कपिल देव के लिए चेतावनी नहीं है.” विवाद पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय बंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष हैं. लेकिन उनके ज़ी समूह के आईसीएल में शामिल होने से विवाद खड़ा हो गया है. ज़ी टेलीफ़िल्म्स के एस्सेल ग्रुप ने पिछले दिनों आईसीएल का गठन किया था. ज़ी समूह ने आईसीएल की आयोजन समिति में कपिल देव के अलावा टोनी ग्रेग, डीन जोंस और किरण मोरे को भी रखा है. इनके अलावा संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू को कोच के रूप में साइन किया गया है. प्रमुख खिलाड़ी जो इस लीग में शामिल हो रहे हैं, उनमें ब्रायन लारा प्रमुख हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के बारे में कहा जा रहा है कि वे भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल हो सकते हैं. ख़बर ये भी है कि न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर क्रिस क्रेंस से भी बातचीत चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ट्वेंटी-20 विश्वकप में भारत के कप्तान07 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में?30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल 24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया एक मुलाक़ात: कपिल देव के साथ18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल की दुनिया कपिलदेव ने गांगुली की तरफ़दारी की30 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||