|
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज यदि ज़रूरत पड़ने पर टीम को जीत नहीं दिला पाता है तो यह नाकामी उनके कैरियर पर हमेशा एक दाग़ के रूप में देखी जाएगी. लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कपिल ने कहा,'' आंकड़े गवाह हैं कि दबाव में सचिन कभी नहीं खेल पाते. यह दाग़ उस पर हमेशा रहेगा.'' ग़ौरतलब है कि लॉर्ड्स पर दोनों पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 37 और 16 रन बनाए. बारिश के कारण मैच ड्रॉ घोषित होने के समय भारत के 9 विकेट पर 282 रन थे. लेकिन बारिश के कारण मैच हो न सका और भारत हार से बच गया. कपिल ने 'आजतक' से बातचीत में कहा,'' सचिन से हर बार उम्मीद की जाती है लेकिन हाथ सिर्फ़ निराशा लगती है. उन्हें भारतीय टीम की रीढ़ कहा जाता है लेकिन कई बार वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.'' सचिन के चूकने पर उनका कहना था,'' उनके नाम बड़े- बड़े रिकॉर्ड हैं लेकिन जब तक वह ऐसे मौक़ों पर नहीं खेलेंगे लोग उन पर उंगलियां उठाएंगे.'' कपिल देव का कहना था,'' सचिन के कैरियर पर तब तक दाग़ रहेगा जब तक वो मुश्किल मौक़ों पर टीम को जिताएंगे नहीं.'' यह पूछे जाने पर कि इन भारतीय खिलाड़ियों में से वो अपनी टीम में किसको चुनते, तो उनका जवाब था कि सचिन हो या कोई और जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करता, मेरी टीम में उसके लिए कोई जगह नहीं होती. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक सपने का चकनाचूर होना....23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स में शतक लगाने का सपना18 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपने हीरो को आउट करना चाहते हैं मोंटी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||