BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जुलाई, 2007 को 21:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स पर लंबी पारी नहीं खेल पाए
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं.

उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज यदि ज़रूरत पड़ने पर टीम को जीत नहीं दिला पाता है तो यह नाकामी उनके कैरियर पर हमेशा एक दाग़ के रूप में देखी जाएगी.

लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कपिल ने कहा,'' आंकड़े गवाह हैं कि दबाव में सचिन कभी नहीं खेल पाते. यह दाग़ उस पर हमेशा रहेगा.''

 सचिन से हर बार उम्मीद की जाती है लेकिन हाथ सिर्फ़ निराशा लगती है. उन्हें भारतीय टीम की रीढ़ कहा जाता है लेकिन कई बार वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं
कपिल देव

ग़ौरतलब है कि लॉर्ड्स पर दोनों पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 37 और 16 रन बनाए.

बारिश के कारण मैच ड्रॉ घोषित होने के समय भारत के 9 विकेट पर 282 रन थे. लेकिन बारिश के कारण मैच हो न सका और भारत हार से बच गया.

कपिल ने 'आजतक' से बातचीत में कहा,'' सचिन से हर बार उम्मीद की जाती है लेकिन हाथ सिर्फ़ निराशा लगती है. उन्हें भारतीय टीम की रीढ़ कहा जाता है लेकिन कई बार वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.''

सचिन के चूकने पर उनका कहना था,'' उनके नाम बड़े- बड़े रिकॉर्ड हैं लेकिन जब तक वह ऐसे मौक़ों पर नहीं खेलेंगे लोग उन पर उंगलियां उठाएंगे.''

कपिल देव का कहना था,'' सचिन के कैरियर पर तब तक दाग़ रहेगा जब तक वो मुश्किल मौक़ों पर टीम को जिताएंगे नहीं.''

यह पूछे जाने पर कि इन भारतीय खिलाड़ियों में से वो अपनी टीम में किसको चुनते, तो उनका जवाब था कि सचिन हो या कोई और जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करता, मेरी टीम में उसके लिए कोई जगह नहीं होती.

सचिन तेंदुलकरटूटना एक सपने का
तो चूक गए सचिन. लॉर्ड्स पर शतक लगाने का उनका सपना पूरा नही हो सका.
सचिन तेंदुलकर'खेल बड़ा, खिलाड़ी नहीं'
मोहिंदर अमरनाथ का कहना है कि सचिन को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
एक सपने का चकनाचूर होना....
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
लॉर्ड्स में शतक लगाने का सपना
18 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ
25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>