|
कपिल मामले पर बोर्ड की विशेष बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष के रूप में कपिल देव काम करेंगे या नहीं- इसका फ़ैसला बोर्ड की आम बैठक में 21 अगस्त को होगा. पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय बंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष हैं. लेकिन उनके ज़ी समूह के भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होने से विवाद खड़ा हो गया है. बीसीसीआई ने इस क्रिकेट लीग को मान्यता देने से इनकार कर दिया है और खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि अगर वे इस लीग में शामिल होंगे, तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. शदर पवार ने कहा, "कपिल देव के मामले पर बोर्ड की आम बैठक में फ़ैसला होगा. इस बैठक में और भी कई मामलों पर विचार विमर्श होगा. साथ ही कपिल के मुद्दे पर भी इसमें चर्चा होगी." पवार ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट लीग से कोई ख़तरा नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि अभी तक लीग में रिटायर हो चुके खिलाड़ी ही शामिल होते दिख रहे हैं और आजकल पुराने खिलाड़ियों को खेलते देखने में कोई ज़्यादा रुचि नहीं दिखाएगा. उन्होंने कहा, "शायद एक बार लोग रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को देखने आ भी जाए, तो प्रतिदिन नहीं आएँगे. क्योंकि उन्हें आधिकारिक क्रिकेट देखने में मज़ा आता है." चुनौती दूसरी ओर कपिल देव का कहना है कि भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होना कोई बुरी बात नहीं है. उन्होंने बीसीसीआई को चुनौती भी दी थी कि वे उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष पद से हटाकर दिखाएँ.
ज़ी समूह ने भारतीय क्रिकेट लीग की आयोजन समिति में कपिल देव के अलावा टोनी ग्रेग, डीन जोंस और किरण मोरे को भी रखा है. इनके अलावा संदीप पाटिल, मदन लाल और बलविंदर सिंह संधू को कोच के रूप में साइन किया गया है. प्रमुख खिलाड़ी जो इस लीग में शामिल हो रहे हैं, उनमें ब्रायन लारा प्रमुख हैं. शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रॉ के भी इस क्रिकेट लीग में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं हालाँकि दोनों खिलाड़ियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ के बारे में कहा जा रहा है कि वे भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल हो सकते हैं. ख़बर ये भी है कि न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर क्रिस क्रेंस से भी बातचीत चल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में?30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल 24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया एक मुलाक़ात: कपिल देव के साथ18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल की दुनिया कपिलदेव ने गांगुली की तरफ़दारी की30 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया कुंबले ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड11 दिसंबर, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||