|
नए कोच की नियुक्ति एक माह में: पवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच की नियुक्ति एक महीने के भीतर हो जाने की संभावना है. उन्होंने शुक्रवार को बंगलौर में पत्राकरों से कहा कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों को नए कोच की ज़रूरत के बारे में सूचना दी है. शरद पवार ने कहा कि जैसे ही कुछ नाम सामने आएंगे, बीसीसीआई तीन सदस्यीय पैनल के साथ सलाह मशविरा कर नए कोच के बारे में फ़ैसला करेगी. उनका कहना था, "सभी विवरण मिलने, उनके अध्ययन और किसी एक नाम पर फ़ैसला लेने में एक माह का समय लगेगा." बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात से इनकार किया कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सलाहकार नियुक्त किया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि इस वर्ष वेस्टइंडीज़ में हुए विश्व कप में भारतीय टीम के घटिया के प्रदर्शन के बाद कोच ग्रेग चैपल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उसके बाद नए कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई और केंट काउंटी के निदेशक ग्राहम फ़ोर्ड का चयन किया गया लेकिन उन्होंने यह ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी प्रस्ताव बोर्ड के सामने नहीं है. उनका कहना था, "किसी ने भले ही इस बारे में सुझाव दिया हो, लेकिन कोई ठोस प्रस्ताव सामने नहीं आया है." शरद पवार ने कहा कि टीम के बॉलिंग कोच वेंकटेश प्रसाद और फ़ील्डिंग कोच रॉबिन सिंह इस साल के अंत तक अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारी निभाते रहेंगे. उनका कहना था कि इस साल के ख़त्म होने पर ही उनके भविष्य पर फ़ैसला किया जाएगा. पवार ने कहा, "प्रसाद और रॉबिन दोनों ने बेहतरीन काम किया है और टीम के सभी खिलाड़ी उनसे खुश हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें चंदू बोर्डे बने नए क्रिकेट मैनेजर12 जून, 2007 | खेल की दुनिया आज होगी बीसीसीआई की बैठक12 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड ने दिया बोर्ड को झटका11 जून, 2007 | खेल की दुनिया रग्बी के रेफ़री भी हैं ग्राहम फ़ोर्ड10 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड भारतीय टीम के नए कोच09 जून, 2007 | खेल की दुनिया ग्राहम फ़ोर्ड को कोच के लिए बुलावा05 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला04 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन03 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||