BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 जून, 2007 को 01:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आज होगी बीसीसीआई की बैठक
ग्राहम फ़ोर्ड
माना जा रहा है कि अनुबंध की शर्तों की वजह से फ़ोर्ड ने इनकार किया है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्यसमिति की एक बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है.

इस बैठक में अहम मुद्दा होगा नए कोच की तलाश.

ग्राहम फ़ोर्ड के भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने से इनकार करने के बाद बोर्ड को नए कोच की तलाश का काम एक बार फिर शुरु करना होगा.

इस बैठक में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के चयन को भी अंतिम रुप दिया जाएगा.

भारतीय टीम इसी महीने के अंत में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है.

और इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में खिलाड़ियों के अनुबंध के मामले को भी निपटाया जाएगा.

बीसीसीआई और खिलाड़ियों के बीच काफ़ी दिनों से इस अनुबंध को लेकर खींचतान चल रही है और संभावना है कि इस फ़ैसले के बाद खिलाड़ी क़रार पर हस्ताक्षर कर सकेंगे.

फिर अंतरिम व्यवस्था?

तीन दिन पहले ही चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक में फ़ोर्ड को कोच बनाने का फ़ैसला किया गया था.

लेकिन अब ग्राहम फ़ोर्ड का कहना है कि वे केंट काउंटी क्लब के निदेशक पद पर बने रहना चाहते हैं और इसलिए वे भारतीय टीम के कोच नहीं बन सकते.

 इस बात के आसार हैं कि आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए फिर कोई अंतरिम व्यवस्था की जाए जैसी कि बांग्लादेश दौरे के लिए की गई थी
सुनील गावस्कर, कोच चयन समिति के सदस्य

वैसे बीसीसीआई ने सिर्फ़ एक साल के लिए फ़ोर्ड को कोच बनाने का फ़ैसला किया था. इसके अलावा हर दौरे के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक समिति का भी गठन किया गया था.

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल का कहना है कि फ़ोर्ड के इनकार के पीछे एक साल का कार्यकाल और हर तीन महीने में समीक्षा की शर्त भी अहम मुद्दे रहे होंगे.

लेकिन अब बोर्ड को एक नए कोच की तलाश फिर से शुरु करना होगा. जैसा कि सुनील गावस्कर ने कहा, "हम फिर उसी चौराहे पर आ खड़े हुए हैं."

गावस्कर उस समिति के सदस्य हैं जिसका गठन बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने किया था. इस समिति में रवि शास्त्री और वेंकटराघवन भी हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा, "इस बात के आसार हैं कि आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए फिर कोई अंतरिम व्यवस्था की जाए जैसी कि बांग्लादेश दौरे के लिए की गई थी."

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश दौरे के लिए अंतरिम व्यवस्था के तहत रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाया गया था.

कोच के लिए ग्राहम फ़ोर्ड, जॉन एम्बुरी और डेव वाटमोर के नाम थे और आख़िर फ़ोर्ड का चयन किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला
04 जून, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन
03 जून, 2007 | खेल की दुनिया
कोच के और भी दावेदार हैं: शाह
21 मई, 2007 | खेल की दुनिया
नए कोच की तलाश के लिए समिति
23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>