|
अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम का अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में भारतीय पारी अभी सातवें ओवर में ही थी कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और रद्द कर दिया गया. उस समय 6.5 ओवर में भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट के नुक़सान के 32 रन बनाए थे. सौरभ गांगुली 18 और रॉबिन उथप्पा 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले इंग्लैंड लायंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए थे. इस मैच में कप्तान राहुल द्रविड़ सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे महेंद्र सिंह धोनी. द्रविड़ के अलावा सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक भी इस मैच में नहीं खेल रहे थे. पहले फ़ील्डिंग कप्तानी कर रहे धोनी ने टॉस जीतकर इंग्लैंड लायंस को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. इंग्लैंड लायंस की टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज़ डेरेन मैडी सिर्फ़ छह रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हो गए.
लेकिन कप्तान विक्रम सोलंकी और ल्यूक राइट ने दूसरे विकेट के लिए 96 अहम रन जोड़कर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. राइट 56 रन बनाकर रमेश पवार का शिकार बने. इंग्लैंड की टीम के नियमित बल्लेबाज़ इयन बेल ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए. रमेश पवार ने ही उनको आउट किया. जब रमेश पवार ने ओवैस शाह को सिर्फ़ एक रन पर चलता कर दिया तो इंग्लैंड लायंस की टीम मुश्किल में आ गई. जल्द ही कप्तान विक्रम सोलंकी भी 60 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड लायंस का स्कोर हो गया पाँच विकेट के नुक़सान पर 149 रन. लेकिन इसके बाद रवि बोपारा, पॉल निक्सन और स्कोफ़ील्ड ने अहम रन जोड़े और इंग्लैंड लायंस की टीम अच्छा स्कोर बना सकी. रवि बोपारा ने 37, पॉल निक्सन ने 39 और स्कोफ़ील्ड ने 35 रन बनाए. आख़िरी ओवरों में टिम ब्रेसनैन ने फटाफट 32 रन बनाए और इंग्लैंड लायंस की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 296 रन बना डाले. भारत की ओर से रमेश पवार ने तीन और अजित अगरकर ने दो विकेट लिए. मुनाफ़ पटेल, युवराज सिंह और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिले. ज़हीर ख़ान काफ़ी महंगे साबित हुए और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिल पाया. भारत और इंग्लैंड के बीच सात एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ 21 अगस्त से शुरू हो रही है. भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, आरपी शर्मा, सौरभ गांगुली, पीयूष चावला, अजित अगरकर, रमेश पवार, ज़हीर ख़ान और मुनाफ़ पटेल इंग्लैंड ए की टीम: विक्रम सोलंकी (कप्तान), डेरेन मैडी, ल्यूक राइट, इयन बेल, ओवैस शाह, रवि बोपारा, पॉल निक्सन, टिम ब्रेसनैन, जॉन लुईस, जेम्स कर्टली और क्रिस स्कोफ़ील्ड | इससे जुड़ी ख़बरें जर्मनी की नागरिकता चाहते हैं शेन वॉर्न18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने स्कॉटलैंड को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मुरलीधरन कर सकते हैं क़ानूनी कार्रवाई15 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर14 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लालू उतरे आईसीएल के लिए 'बैटिंग' करने09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'किसी और से जुड़े तो नहीं मिलेंगे फ़ायदे'08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||