|
भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम से अलग रखे गए स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि 20-20 विश्व चैम्पियनशिप के बाद उनका करियर एक बार फिर सँवर जाएगा. 20-20 विश्व चैम्पियनशिप अगले महीने दक्षिण अफ़्रीका में खेली जाएगी. हरभजन सिंह को 20-20 की टीम में जगह मिली है. राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ग़ैर मौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी करेंगे. हरभजन सिंह कहते हैं, "20-20 विश्व चैम्पियनशिप में मैं इस बात की चिंता नहीं करूँगा कि मेरी गेंदबाज़ी पर ज़्यादा रन बनते हैं. क्योंकि 20-20 में गेंदबाज़ों की पिटाई तो होगी ही. अगर मैं कुछ विकेट ले लूँगा तो यही मेरे लिए संतोष की बात होगी." हरभजन सिंह इस बात को जानते हैं कि 20-20 में बल्लेबाज़ों को रोक पाना आसान काम नहीं होगा. उन्होंने कहा, "20-20 मैच गेंदबाज़ों के लिए नहीं है. ख़ासकर स्पिनरों के लिए तो बिल्कुल ही नहीं. बल्लेबाज़ों को सिर्फ़ 20 ओवर खेलना होगा और बल्लेबाज़ तो गेंदबाज़ों की पिटाई करेंगे ही." गेंदबाज़ी इस प्रतियोगिता में एक गेंदबाज़ को सिर्फ़ चार ओवर फेंकने होंगे और हरभजन की मानें तो 7-8 रन प्रति ओवर इस प्रतियोगिता में कोई बेकार गेंदबाज़ी नहीं होगी. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 4.15 रन प्रति ओवर की औसत से ही रन दिए हैं और आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 गेंदबाज़ों में उनके इस औसत से अच्छे सिर्फ़ दो ही हैं. शॉन पोलक और मुथैया मुरलीधरन. पोलक का औसत 3.71 है जबकि मुरलीधरन का 3.85. टेस्ट मैचों में हरभजन सिंह का औसत है 2.81. टेस्ट में मुरली का औसत 2.40, शेन वॉर्न का 2.65 और अनिल कुंबले का 2.66 है. वैसे हरभजन सिंह की बात करें तो मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर भी कह चुके हैं कि भज्जी को कम रन देने की बजाए ज़्यादा विकेट लेने पर ध्यान देना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय टीम से अलग होने के बाद हरभजन सिंह इस समय सरे की ओवर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले पाँच मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं और इससे हरभजन का भरोसा बढ़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय खेल पुरस्कार और विवाद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया जर्मनी की नागरिकता चाहते हैं शेन वॉर्न18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने स्कॉटलैंड को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मुरलीधरन कर सकते हैं क़ानूनी कार्रवाई15 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर14 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||