|
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में 21 साल बाद टेस्ट सिरीज़ जीतने के बाद अब वन डे मैचों में भारत की परीक्षा होगी. सात मैचों की सिरीज़ का पहला मैच मंगलवार को रोज़ बाउल में खेला जाएगा और यह दिन और रात का होगा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पिछली घरेलू वन डे सिरीज़ 6-1 से जीती थी. दूसरी ओर इंग्लैंड का वन डे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इंग्लैंड ने जून, 2006 के बाद खेले गए 35 मैचों में से केवल 14 में जीत हासिल की है. यहाँ तक कि वेस्टइंडीज़ ने उसे 2-1 से हराकर सिरीज़ जीत ली थी. इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिनवुड का कहना था,'' हम बेहतर खेल दिखाना चाहेंगे और हमे उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाएँगे.'' भारतीय टीम में सचिन, द्रविड़ और गांगुली जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही युवराज सिंह भी साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ पिछली सिरीज़ में काफ़ी सफल रहे थे. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना था,'' युवराज के पास ताकत है और अच्छा खेलने की कला है. वो दुनिया के बेहतरीन वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं.'' द्रविड़ का कहना था,'' इंग्लैंड के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और घरेलू सिरीज़ में वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'' भारतीय कप्तान का कहना था,'' मैं अपनी टीम का पलड़ा भारी नहीं मानता हूँ. मैं इसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली सिरीज़ मानता हूँ.'' फ्लिंटॉफ़ की वापसी इसके अलावा भारतीय टीम में गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी भी हैं.
भारतीय गेंदबाज़ों की भी इस सिरीज़ में परीक्षा होगी. टेस्ट सिरीज़ के मैन ऑफ़ द सिरीज़ ज़हीर ख़ान इंग्लैंड लायन्स के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में चल नहीं पाए थे. मुनाफ़ पटेल का प्रदर्शन भी इस मैच में ख़राब रहा था. ऑफ़ स्पिनर रमेश पोवार महंगे साबित हुए थे. केवल लेग स्पिनर पीयूष चावला प्रभावी रहे थे. इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ़ पर सबकी नज़रें रहेंगी. वो टखने के ऑपरेशन के बाद तीन महीने बाद टीम में वापस आए हैं. वो अपने दम पर मैच का पासा पलटने में माहिर समझे जाते हैं. इस टीम के दूसरे सबसे आकर्षण खिलाड़ी केविन पीटरसन हैं, जिन्हें आज का सबसे आकर्षक बल्लेबाज़ कहा जाता है. पिछली टेस्ट सिरीज़ में उन्होंने दो शतक लगाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के पास पास रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड और क्रिस ट्रेमलेट के रूप में कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं. रॉयन साइडबॉटम मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने स्कॉटलैंड को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया कई युवा खिलाड़ी आईसीएल में शामिल20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर14 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इक्कीस साल बाद भारत ने सिरीज़ जीती13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया ओवल टेस्ट सदा ख़ास रहेगा: कुंबले11 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||