|
कई युवा खिलाड़ी आईसीएल में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन क्रिकेट लीग ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी लीग में शामिल हो रहे हैं. आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख कपिल देव ने मुंबई में एक रंगारंग समारोह में यह घोषणा की और इस दौरान वो सभी खिलाड़ी भी मौजूद थे जो आईसीएल में शामिल हुए हैं. इन खिलाड़ियों की संख्या चालीस से ऊपर बताई जाती है और इसमें पाकिस्तान के भी कुछ खिलाड़ी शामिल हुए हैं. भारत के पूर्व कोच मदनलाल ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान के इंज़माम उल हक और इमरान फरहत के अलावा भारत के कई युवा खिलाड़ी इस लीग में शामिल हो रहे हैं. इन खिलाड़ियों में दिनेश मोंगिया, जेपी यादव, दीप दासगुप्ता, लक्ष्मीरतन शुक्ला जैसे नाम प्रमुख हैं. इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने साहस का परिचय दिया है और एक क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा फैसला लिया है. इस अवसर पर कुछ पूर्व खिलाड़ी भी आईसीएल में शामिल हुए हैं जिनमें ईरापल्ली प्रसन्ना का नाम प्रमुख है. वो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य होंगे. उल्लेखनीय है कि आईसीएल का गठन ज़ी टीवी ने किया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका विरोध करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लालू उतरे आईसीएल के लिए 'बैटिंग' करने09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||