BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अगस्त, 2007 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई युवा खिलाड़ी आईसीएल में शामिल

कपिल देव
कपिल देव आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख हैं
इंडियन क्रिकेट लीग ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी लीग में शामिल हो रहे हैं.

आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख कपिल देव ने मुंबई में एक रंगारंग समारोह में यह घोषणा की और इस दौरान वो सभी खिलाड़ी भी मौजूद थे जो आईसीएल में शामिल हुए हैं.

इन खिलाड़ियों की संख्या चालीस से ऊपर बताई जाती है और इसमें पाकिस्तान के भी कुछ खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

भारत के पूर्व कोच मदनलाल ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान के इंज़माम उल हक और इमरान फरहत के अलावा भारत के कई युवा खिलाड़ी इस लीग में शामिल हो रहे हैं.

इन खिलाड़ियों में दिनेश मोंगिया, जेपी यादव, दीप दासगुप्ता, लक्ष्मीरतन शुक्ला जैसे नाम प्रमुख हैं.

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने साहस का परिचय दिया है और एक क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा फैसला लिया है.

इस अवसर पर कुछ पूर्व खिलाड़ी भी आईसीएल में शामिल हुए हैं जिनमें ईरापल्ली प्रसन्ना का नाम प्रमुख है. वो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य होंगे.

उल्लेखनीय है कि आईसीएल का गठन ज़ी टीवी ने किया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका विरोध करता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>