|
रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ऑल राउंडर अब्दुर्रज़्ज़ाक़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्हें अगले महीने खेले जाने वाले 20-20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था. 27 वर्षीय अब्दुर्रज़्ज़ाक़ ने 46 टेस्ट और 231 एक दिवसीय मैच खेले हैं. कहा जा रहा है कि रज़्ज़ाक़ को भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अलग ज़ी समूह ने भारतीय क्रिकेट लीग के आयोजन का फ़ैसला किया है. हालाँकि पहले रज़्ज़ाक़ ने इससे इनकार किया था कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होने का फ़ैसला कर लिया है. लेकिन रज़्ज़ाक़ इससे काफ़ी निराश है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. रज़्ज़ाक़ ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "उन्होंने मुझे टीम से निकाल दिया लेकिन किसी ने इसकी ज़रूरत नहीं समझी कि मुझे बताते कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ." निराशा रज़्ज़ाक़ ने कहा कि पीसीबी के रुख़ से उन्हें दुख पहुँचा है और वे निराश भी हैं और इसलिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है. रज़्ज़ाक़ ने 46 टेस्ट मैचों में 1946 रन बनाए और 100 विकेट भी लिए. जबकि 231 एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 4465 रन बनाए और 246 विकेट भी लिए. इस साल हुए विश्व कप में घुटने की चोट के कारण रज़्ज़ाक़ नहीं खेल पाए थे. रज़्ज़ाक़ के अलावा मोहम्मद यूसुफ़ और यूनिस ख़ान ने अभी तक पीसीबी के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. हालाँकि रज़्ज़ाक़ का ये भी कहना है कि समझौता हो सकता है. उन्होंने कहा, "समझौता हो सकता है लेकिन पीसीबी को खिलाड़ियों की शिकायतें सुननी होगी." पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता सलाहुद्दीन अहमद ने उम्मीद जताई है कि रज़्ज़ाक़ अपना फ़ैसला बदल लेंगे. उन्होंने कहा, "मेरा अभी भी मानना है कि रज़्ज़ाक़ में काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है. उन्हें अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मैकग्रॉ को संन्यास लेने का दुख नहीं03 मई, 2007 | खेल की दुनिया कई दिग्गजों ने लिया संन्यास29 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया क्यों नहीं संन्यास लेते सचिन ?21 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लारा का संन्यास19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||