|
'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि खिलाड़ियों को विकेटों के बीच में अपनी दौड़ सुधारनी होगी. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम 104 रनों के बड़े अंतर से हारी थी. इस मैच में भारत के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए थे. दोनों टीमों के बीच सात वनडे मैचों की सिरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा. पहले एक दिवसीय मैच के दौरान भारत की फ़ील्डिंग भी अच्छी नहीं रही. इस बारे में कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा, "हमें इस क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है. लेकिन इसमें समय लगेगा. एक रात में इसमें सुधार नहीं हो सकता." ग़लती लेकिन उन्होंने यह ज़रूर कहा कि दूसरे वनडे से ही वे कोशिश करेंगे कि खिलाड़ी रन लेते समय ग़लती ना करें. पहले एक दिवसीय मैच में मिली शर्मनाक हार के बारे में द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड की टीम काफ़ी अच्छा खेली. द्रविड़ ने एलेस्टर कुक और इयन बेल की बल्लेबाज़ी की सराहना की. दोनों ने शानदार शतक लगाए थे. द्रविड़ ने स्वीकार किया कि भारत की गेंदबाज़ी अच्छी नहीं थी और शुरू में विकेट ना मिलने से भी टीम का नुक़सान हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 288 रन बनाए थे. द्रविड़ ने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य के लिए अच्छी शुरुआत की आवश्यकता थी लेकिन टीम ने चार विकेट जल्दी गँवा दिए. पहले वनडे मैच में भारत का शीर्ष क्रम नाकाम रहा था. सौरभ गांगुली दो, सचिन तेंदुलकर 17, गौतम गंभीर तीन और युवराज सिंह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. द्रविड़ ने जेम्स एंडरसन की भी तारीफ़ की. जिन्होंने 23 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया पहले वनडे में बुरी तरह हारा भारत21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दो नैना और एक कहानी....20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'स्टार खिलाड़ी' आईसीएल में चमकेंगे20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा18 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||