|
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ़ के साथ मारपीट के बाद वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. पाकिस्तान की टीम इस समय ट्वेन्टी 20 विश्व कप खेलने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर है. ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप 11 सितंबर से दक्षिण अफ़्रीका में शुरू हो रहा है. गुरुवार को अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम में शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प हो गई थी. बाद में शोएब अख़्तर ने स्वीकार किया था कि उनकी आसिफ़ से मारपीट हुई थी. इस मारपीट में मोहम्मद आसिफ़ को जांघ पर चोट आई है. इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले की जाँच की. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफ़क़त नग़मी ने बताया, "शुरुआती जाँच के बाद शोएब अख़्तर को वापस बुलाने का फ़ैसला किया गया है. टीम भावना के ख़िलाफ़ जाने पर किसी को बख़्शा नहीं जाएगा. वहाँ जो भी हुआ उससे हम सभी सदमे में हैं." नग़मी ने बताया कि शोएब के पाकिस्तान आने के बाद इस मामले की विस्तार से जाँच की जाएगी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहैल ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अपनी सीमा से बाहर जाकर व्यवहार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, "वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में एक ज़िम्मेदारी होती है. शोएब ने जो किया है उससे दुख हुआ है." फ़िटनेस पाँच दिन बाद ही पाकिस्तान को ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप में अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है. इस बीच पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर डॉक्टर एहसान मलिक ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि मैच से पहले मोहम्मद आसिफ़ फ़िट नहीं हो पाएँगे.
उन्होंने बताया, "आसिफ़ की बाईं जांघ में सूजन है. लेकिन एक्स-रे में कोई परेशानी नहीं दिखती. जहाँ तक मुझे पता है वे अब ठीक हैं." लेकिन माना जा रहा है कि इस घटना के बाद शोएब अख़्तर का अंतरराष्ट्रीय करियर ख़तरे में पड़ सकता है. पिछले 16 महीने में शोएब ने सिर्फ़ एक टेस्ट मैच और चार एक दिवसीय मैच खेले हैं. पिछले साल अक्तूबर में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के दौरान डोपिंग के आरोप में शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ पर पाबंदी लगाई गई थी. हालाँकि बाद में उन्हें इस आरोप से मुक्त कर दिया गया. पिछले महीने भी शोएब अख़्तर उस समय विवादों में आए जब कराची में प्रशिक्षण के दौरान उन पर बिना इजाज़त कैंप छोड़ने का आरोप लगा. उन पर जुर्माना भी लगाया गया. बाद में उनकी सज़ा निलंबित कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी13 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||