BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 सितंबर, 2007 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लॉर्ड्स के साथ इंग्लैंड ने सिरीज़ भी जीती
इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड ने 4-3 से सिरीज़ जीती
लॉर्ड्स एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड ने भारत की टीम को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड ने सात मैचों की सिरीज़ 4-3 से जीत ली है.

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए सिर्फ़ 188 रनों का लक्ष्य रखा था. जो उसने सिर्फ़ तीन विकेट के नुक़सान पर 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ राइट और प्रायर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. ल्यूक राइट और प्रायर दोनों आरपी सिंह की गेंद पर आउट हुए.

लेकिन उसके बाद इयन बेल और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और स्कोर 74 रन तक ले गए. इसी स्कोर पर इयन बेल 36 रन बनाकर रन आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और केविन पीटरसन इंग्लैंड को जीत तक ले गए. पीटरसन 71 और कॉलिंगवुड 64 रन पर नाबाद रहे.

केविन पीटरसन को मैन ऑफ़ द मैच और इयन बेल को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार मिला.

केविन पीटरसन को मैन ऑफ़ द मैच मिला

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पूरी टीम 48वें ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की शुरुआत काफ़ी धीमी रही. सलामी बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने संभलकर खेलना शुरू किया.

लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने रणनीति के तहत गांगुली को शॉर्ट पिच गेंदों से काफ़ी परेशान किया.

आख़िरकार 15 रन बनाकर गांगुली आउट हो गए. पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 26 रनों की साझेदारी हुई. गौतम गंभीर सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हुए.

झटका

लेकिन भारत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान राहुल द्रविड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए.

सचिन आउट दिए जाने से ख़ुश नहीं थे

कुछ देर बाद सचिन तेंदुलकर के आउट होते ही भारत पर ख़तरा मँडराने लगा. सचिन को एंड्रयू फ़्लिंटफ़ की गेंद पर आउट दिया गया. लेकिन सचिन इस निर्णय से ख़ुश नहीं थे. बाद में री-प्ले से भी पता चला कि गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं हुआ था.

सचिन ने 30 रन बनाए. उस समय भारत का स्कोर था चार विकेट पर 59 रन. युवराज सिंह और ओवल वनडे के हीरो रॉबिन उथप्पा ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की.

पाँचवें विकेट की साझेदारी में उन्होंने 47 रन जोड़े. लेकिन उथप्पा इस बार सिर्फ़ 22 रन बनाकर आउट हो गए. जल्द ही युवराज भी 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी डटे रहे. धोनी ने आख़िरी विकेट के लिए आरपी सिंह के साथ 27 रन जोड़े. लेकिन वे ख़ुद 50 रन बनाकर आउट हो गए.

इस तरह भारतीय पारी 47.3 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की छक्का मारने में उस्ताद दिमित्री मैस्करान्हैस ने.

उन्होंने 10 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि जेम्स एंडरसन ने भी दो विकेट चटकाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
मारपीट के बाद शोएब को वापस भेजा गया
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
एक बार फिर शतक से चूके सचिन
06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत की रोमांचक जीत, सिरीज़ बराबर
05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता
02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दूसरे वनडे में किसी तरह जीता भारत
24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>