|
एजबेस्टन में इंग्लैंड ने अपना झंडा गाड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एजबेस्टन में हुए तीसरे एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड ने भारत को 42 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही सात मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है. भारत को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन उसकी पूरी टीम 48.1 ओवर में 239 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले इंग्लैंड ने इयन बेल और पॉल कॉलिंगवुड की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन एक बार फिर उनका फ़ैसला सही साबित नहीं हुआ. जीत के लिए 282 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत काफ़ी धीमी रही. सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली काफ़ी संभल कर खेल रहे थे. सचिन सिर्फ़ आठ रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की अच्छी साझेदारी की. द्रविड़ अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन वे 56 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को उस समय तगड़ा झटका लगा जब द्रविड़ के तुरंत बाद सौरभ गांगुली भी 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारत पर दबाव बढ़ गया. युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने इससे टीम को उबारने की कोशिश की. लेकिन धोनी में वो दम नहीं दिखा और उनके 13 रन बनाकर आउट होते ही भारत की उम्मीदें क्षीण होने लगी. रही-सही कसर पूरी हो गई युवराज के रन आउट होने पर. युवराज ने 45 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने तीन विकेट लिए जबकि कॉलिंगवुड और ट्रेमलेट को दो-दो विकेट मिले. एक-एक विकेट पनेसर और स्टुअर्ट ब्रॉड को मिले. इंग्लैंड की पारी भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की. एलेस्टर कुक और मैथ्यू प्रॉयर के बीच पहले विकेट के लिए 76 रन बने.
सबसे पहले आउट हुए मैथ्यू प्रॉयर. प्रॉयर ने 40 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्हें मुनाफ़ पटेल ने आउट किया. जल्द ही 40 रन बनाकर एलेस्टर कुक भी पवेलियन लौट गए. उन्हें रमेश पवार ने पवेलियन भेजा. केविन पीटरसन पिच पर आए तो उनसे इंग्लैंड की टीम को काफ़ी उम्मीदें थी. लेकिन एक बार फिर पीयूष चावला ने पीटरसन को छकाया और पीटरसन सिर्फ़ नौ रन बनाकर आउट हो गए. चावला की गेंद पर उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने स्टम्प आउट किया. चौथे विकेट के लिए कप्तान पॉल कॉलिंगवुड और इयन बेल के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई. साझेदारी अच्छी पारी खेलकर कप्तान कॉलिंगवुड ने एक ग़लती की और 44 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट भी रमेश पवार को मिला. ओवैस शाह आक्रमक मूड में थे. उन्होंने 15 गेंदों पर 19 रन बनाए. लेकिन युवराज सिंह ने उन्हें छकाया और वे क्लीन बोल्ड हो गए. रवि बोपारा 10 रन ही बना पाए. हालाँकि दूसरे छोर से इयन बेल ने मोर्चा संभाले रखा और आक्रमक शॉट भी लगाए. लेकिन आख़िरी ओवरों में तेज़ रन बनाने की कोशिश में इयन बेल भी आउट हो गए. उन्होंने 89 गेंदों पर 79 रन बनाए. उनका विकेट आरपी सिंह को मिला. भारत की ओर से आरपी सिंह ने तीन और रमेश पवार ने दो विकेट लिए. युवराज सिंह, पीयूष चावला और मुनाफ़ पटेल को एक-एक विकेट मिले. |
इससे जुड़ी ख़बरें कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़्लिंटफ़ चोटिल, लुईस टीम में शामिल26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगा25 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दूसरे वनडे में किसी तरह जीता भारत24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल-बीसीसीआई विवाद अब कोर्ट में24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||