BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 27 अगस्त, 2007 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत
कपिल देव
कपिल देव आईसीएल कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख हैं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से चल रहे विवाद को लेकर ज़ी समूह के भारतीय क्रिकेट लीग (आईसीएल) को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा है कि वह उन खिलाड़ियों पर कोई कार्रवाई ना करे, जो आईसीएल में शामिल हुए हैं.

कोर्ट ने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और उन सरकारी संस्थाओं को भी नोटिस जारी किया है, जो आईसीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं.

अपने अंतरिम आदेश में हाई कोर्ट ने कहा, "दो संस्थाओं की लड़ाई में खिलाड़ियों पर असर नहीं पड़ना चाहिए." आईसीएल ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों पर कार्रवाई ना करे, जो आईसीएल में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा आईसीएल ने अपनी याचिका में क्रिकेट स्टेडियम के इस्तेमाल का भी मुद्दा उठाया है.

आईसीएल

दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर के आख़िरी सप्ताह में होगी. आईसीएल में वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

बीसीसीआई ने कड़ा रुख़ अपनाया है

इनमें पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़, इमरान फ़रहत और अब्दुर्रज़्ज़ाक़ भी शामिल हैं. दक्षिण अफ़्रीका के लांस क्लूज़नर और निकी बोए भी आईसीएल में खेलेंगे.

भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके दिनेश मोंगिया, रतिंदर सिंह सोढ़ी, दीपदास गुप्ता और लक्ष्मी रतन शुक्ला भी आईसीएल में शामिल हुए हैं.

कपिल देव आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख हैं. जबकि मदन लाल और संदीप पाटिल भी आईसीएल से जुड़े हैं. आईसीएल में जुड़ने के बाद बीसीसीआई ने कपिल देव को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

इसके अलावा बोर्ड ने अपनी आम सभा की बैठक में ये फ़ैसला किया था कि जो भी खिलाड़ी आईसीएल से जुड़ेगा, उन्हें बीसीसीआई से कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा.

कपिल देवझगड़ा कोर्ट में पहुँचा
आईसीएल और क्रिकेट बोर्ड का विवाद अब दिल्ली हाई कोर्ट में पहुँचा.
सुब्रत रायआईसीएल को सहारा
सहारा इंडिया समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने आईसीएल का समर्थन किया है.
बीसीसीआई लोगोतो नहीं मिलेंगे लाभ..
बीसीसीआई ने कहा कि दूसरे संगठनों से जुड़ने वाले उससे कोई उम्मीद न रखें.
अब्दुर्रज़्ज़ाक़रज़्ज़ाक़ का संन्यास
पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुर्रज़्ज़ाक़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद
19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने स्कॉटलैंड को हराया
16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>