|
आईसीएल-बीसीसीआई विवाद अब कोर्ट में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट लीग (आईसीएल) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच का विवाद अब कोर्ट में पहुँच गया है. ज़ी-समूह के भारतीय क्रिकेट लीग ने दिल्ली हाई कोर्ट में बीसीसीआई के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है. आईसीएल ने अपनी याचिका में बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि वह लीग से जुड़े खिलाड़ियों को धमकी दे रहा है. पिछले दिनों दिनेश मोंगिया सहित कई खिलाड़ियों ने आईसीएल में शामिल होने की घोषणा की थी. हालाँकि इनमें भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कम ही खिलाड़ी थे. लेकिन बंगाल और आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कई खिलाड़ी आईसीएल में शामिल हो गए हैं. दूसरे ही बीसीसीआई ने आम सभा की बैठक के बाद घोषणा की थी कि आईसीएल में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली कोई सुविधा नहीं दी जाएगी. बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष कपिल देव को भी हटा दिया था. कपिल देव आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख हैं. अपनी याचिका में आईसीएल ने कहा है कि बीसीसीआई कई खिलाड़ियों की पेंशन भी रोक रहा है. याचिका में बीसीसीआई के ऐसा करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. आईसीएल ने कोर्ट से यह भी अपील की है कि उसे बीसीसीआई के नियंत्रण वाले स्टेडियम का इस्तेमाल करने की भी अनुमति मिले. अनुमति मांगी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उससे संबंधित राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पास ज़्यादातर स्टेडियम हैं. लेकिन बीसीसीआई के रुख़ से लगता है कि वह आईसीएल को अपने स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा. आईसीएल ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अपनी अपील में कोर्ट को इस मामले में भी दख़ल देने की अपील की है. आईसीएल की अपील में तिरंगे के इस्तेमाल का भी मामला सामने आया है. आईसीएल का कहना है कि बीसीसीआई एक स्वायत्तशासी संगठन है और उसे तिरंगे का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए. पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक रंगारंग समारोह में आईसीएल की कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख कपिल देव ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल और कई सितारे खिलाड़ी आईसीएल में शामिल हो रहे हैं. इंज़माम के अलावा पाकिस्तान के अब्दुर्रज़्ज़ाक़, इमरान फ़रहत और मोहम्मद यूसुफ़ भी आईसीएल में शामिल हुए हैं. दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व ऑल-राउंडर लांस क्लूज़नर और निकी बोए भी आईसीएल में शामिल हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने स्कॉटलैंड को हराया16 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लालू उतरे आईसीएल के लिए 'बैटिंग' करने09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||