|
इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ दूसरे एक दिवसीय मैच में धीमी गति से गेंदबाज़ी करने के कारण इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगाया गया है. ब्रिस्टल में हुए दूसरे वनडे मैच में भारत की टीम नौ रन से जीती थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफ़री रोशन महानामा ने इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगाने का फ़ैसला किया. ब्रिस्टल वनडे में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके. दो ओवर से ज़्यादा की कमी के कारण नियम के तहत कप्तान पॉल कॉलिंगवुड को इसका ज़िम्मेदार ठहराया गया. मैच के बाद हुई सुनवाई के दौरान पॉल कॉलिंगवुड ने अपनी ग़लती मानी. सुनवाई के दौरान मैदान पर मौजूद अंपायर बिली डॉक्ट्रोव और इयन गॉल्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर नाइजल लांग भी मौजूद थे. जुर्माना इस मामले में जुर्माने के रूप में कप्तान पॉल कॉलिंगवुड को अपनी मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी देना पड़ेगा. इंग्लैंड की बाक़ी टीम पर मैच फ़ीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है. निर्धारित 50 ओवर पूरा करने में इंग्लैंड की टीम ने 40 मिनट ज़्यादा समय लगाया. हालाँकि मैच के बाद कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण ज़्यादा समय लगा. उन्होंने बताया कि मैच की शुरुआत में ही साइट स्क्रीन ठीक करने में कुछ समय लगा. जबकि सचिन तेंदुलकर की उंगली में चोट लगने के कारण भी थोड़ी देर हुई. कॉलिंगवुड ने कहा, "पारी के दौरान कई चौके लगाए जा रहे थे. कई कारणों से रुकावट भी आ रही थी. इस कारण पारी ख़त्म होने में निर्धारित समय से ज़्यादा का समय लगा." लेकिन रोशन महानामा ने सुनवाई के दौरान कप्तान कॉलिंगवुड और इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगाने का फ़ैसला किया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंडियन क्रिकेट लीग को मिला सहारा22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया क्रिकेट बोर्ड ने हटाया कपिलदेव को21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया पहले वनडे में बुरी तरह हारा भारत21 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दो नैना और एक कहानी....20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'स्टार खिलाड़ी' आईसीएल में चमकेंगे20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भज्जी को भविष्य सँवरने की उम्मीद19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||