|
एक बार फिर शतक से चूके सचिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतक बनाने के क़रीब पहुँचकर 'नर्वस नाइंटीज़' का शिकार हो गए. ओवल में खेले गए छठे एकदिवसीय में मोंटी पनेसर ने उन्हें 94 के स्कोर पर कॉलिंगवुड के हाथों कैच आउट करवा दिया. लेकिन इसके पहले उन्होंने सौरभ गांगुली के साथ पहले विकेट की साझीदारी में 150 रन जोड़े और भारत को ठोस शुरुआत दी. एक रन लेने के चक्कर में दौड़ते हुए सचिन और गांगुली आपस में टकरा गए और इससे सचिन को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. इसके बाद सचिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्हें एक बार फिर बिना शतक पूरा किए वापस लौटना पड़ा. तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में कुल 14 बार 'नर्वस नाइंटीज़' का शिकार हो चुके हैं. एक दिवसीय मैचों में शतक के लिहाज से ब्रिटेन का वर्तमान दौरा तेंदुलकर के लिए काफ़ी निराशाजनक रहा है और वो चार बार शतक के क़रीब पहुँच कर आउट हो गए हैं. तेंदुलकर इससे पहले सिरीज़ के दूसरे मैच में ब्रिस्टल में 99 रन पर आउट हुए थे. इस तरह वो 99 रन पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. वो दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ आयरलैंड में 26 जून को खेले गए मैच में 99 रन पर रन आउट हो गए थे. इसी दौरे में वो दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक बार 93 रन बनाकर भी पवेलियन लौटे थे. मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल नहीं है कि वो शतक पूरा नहीं कर पाए हैं क्योंकि मैच में भारत की जीत हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत की रोमांचक जीत, सिरीज़ बराबर05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वनडे मैच का स्कोरकार्ड05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'बल्लेबाज़ी का मध्य क्रम अयोग्य नहीं'31 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मास्टर ब्लास्टर के 11 हज़ार पूरे28 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बोपारा घायल, वनडे सिरीज़ से बाहर04 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत के लिए 'करो या मरो' का मुक़ाबला02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल 24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||