BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 सितंबर, 2007 को 02:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक बार फिर शतक से चूके सचिन
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतक बनाने के क़रीब पहुँचकर 'नर्वस नाइंटीज़' का शिकार हो गए.

ओवल में खेले गए छठे एकदिवसीय में मोंटी पनेसर ने उन्हें 94 के स्कोर पर कॉलिंगवुड के हाथों कैच आउट करवा दिया.

लेकिन इसके पहले उन्होंने सौरभ गांगुली के साथ पहले विकेट की साझीदारी में 150 रन जोड़े और भारत को ठोस शुरुआत दी.

एक रन लेने के चक्कर में दौड़ते हुए सचिन और गांगुली आपस में टकरा गए और इससे सचिन को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया.

 मुझे इस बात का मलाल नहीं है कि मैं शतक पूरा नहीं कर पाया क्योंकि मैच में भारत की जीत हुई है
सचिन तेंदुलकर

इसके बाद सचिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए और उन्हें एक बार फिर बिना शतक पूरा किए वापस लौटना पड़ा.

तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में कुल 14 बार 'नर्वस नाइंटीज़' का शिकार हो चुके हैं.

एक दिवसीय मैचों में शतक के लिहाज से ब्रिटेन का वर्तमान दौरा तेंदुलकर के लिए काफ़ी निराशाजनक रहा है और वो चार बार शतक के क़रीब पहुँच कर आउट हो गए हैं.

तेंदुलकर इससे पहले सिरीज़ के दूसरे मैच में ब्रिस्टल में 99 रन पर आउट हुए थे.

इस तरह वो 99 रन पर आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए.

वो दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ आयरलैंड में 26 जून को खेले गए मैच में 99 रन पर रन आउट हो गए थे.

इसी दौरे में वो दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक बार 93 रन बनाकर भी पवेलियन लौटे थे.

मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल नहीं है कि वो शतक पूरा नहीं कर पाए हैं क्योंकि मैच में भारत की जीत हुई है.

सचिन'मध्य क्रम अयोग्य नहीं'
सचिन कहते हैं कि भारतीय बल्लेबाज़ी का मध्य क्रम अयोग्य नहीं है.
सचिन तेंदुलकरसचिन पर सवाल
कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं.
सचिन तेंदुलकरटूटना एक सपने का
तो चूक गए सचिन. लॉर्ड्स पर शतक लगाने का उनका सपना पूरा नही हो सका.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की रोमांचक जीत, सिरीज़ बराबर
05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे मैच का स्कोरकार्ड
05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मास्टर ब्लास्टर के 11 हज़ार पूरे
28 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
बोपारा घायल, वनडे सिरीज़ से बाहर
04 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत के लिए 'करो या मरो' का मुक़ाबला
02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल
24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>