|
बोपारा घायल, वनडे सिरीज़ से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के रवि बोपारा घायल होने के कारण भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी दो वनडे मैचों और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. रवि बोपारा के अगूँठे में चोट आई है और उन्हें छह हफ़्ते के लिए टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. भारत के ख़िलाफ़ पाँचवे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी. मैनचेस्टर में हुए चौथे वनडे मैच में भारत को तीन विकेट से हराने में इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने 43 रन बनाए थे और स्टूअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए निर्णायक 99 रनों की साझेदारी की थी. उधर इंग्लैंड के ऑल राउंडर एंड्र्यू फ़्लिटॉफ़ का भी बुधवार को ओवल वनडे मैच में खेलना अभी तय नहीं है. उनके टखने में चोट है. चोट के कारण फ़्लिटॉफ़ के ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप में खेलना पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट प्रतियोगिता दक्षिण अफ़्रीका में 11 सितंबर से शुरु हो रही है. फ़्लिटॉफ़ भी घायल इंग्लैंड को सोचना पड़ेगा कि क्या वो फ़्लिटॉफ़ की ख़राब फ़िटनेस को देखते हुए उन्हें वनडे सिरीज़ और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी टीम में शामिल करे या नहीं. इस साल उनके टखने का तीसरी बार ऑपरेशन हुआ है और उन्होंने हाल ही में दोबारा खेलना शुरू किया है. इंग्लैंड टीम के कोच पीटर मूर्स ने सोमवार को स्वीकार किया था कि जब टीम दक्षिण अफ़्रीका जाएगी तो इंग्लैंड के लिए ये तय करना मुश्किल होगा कि फ़्लिटॉफ़ को ले जाया जाए या नहीं. उनका कहना था, "आप ऐसे किसी खिलाड़ी को नहीं ले सकते जो घायल है क्योंकि ये बेहद कम अवधि की प्रतियोगिता है और वहाँ चीज़े तेज़ी से बदलती हैं. अगर हमें इस बात का पूरी तरह यकीन होगा कि खिलाड़ी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा तो हम उसे ले जाएँगे लेकिन अगर चोट ठीक होने में लंबा समय लगेगा तो उसकी जगह किसी और को ले जाना होगा." भारत के ख़िलाफ़ बचे दो वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड ने लूक राइट को बुलाया है. इंग्लैंड एक दिवसीय सिरीज़ में 3-2 से आगे है. इंग्लैंड के क्रीस ट्रेमलेट भी भारत के ख़िलाफ़ छठे वनडे मैच में नहीं खेल पाएँगे क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की आस, ट्रॉफ़ी आ सकती है पास03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भारत को हराया30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़्लिंटफ़ चोटिल, लुईस टीम में शामिल26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||