BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अगस्त, 2007 को 13:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है
इस वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक पुरस्कारों में पाँच भारतीयों को नामांकित किया गया है.

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के लिए अनिल कुबंले और ज़हीर खान को नामांकन मिला है जबकि वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में युवराज सिंह का नाम शामिल है.

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में दो भारतीय क्रिकटरों का नाम है- रुमेली धर और झूलन गोस्वामी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को चार श्रेणियों में नामांकित किया गया है- सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और कैप्टन ऑफ़ द इयर.

वर्ष 2006 में कैप्टन ऑफ़ द इयर का ख़िताब महेला जयवर्धने के नाम रहा था.

आईसीसी पुरस्कार

नामांकन: भारतीय खिलाड़ी
अनिल कुंबले
ज़हीर खान
युवारज सिंह
रुमेली धर
झूलन गोस्वामी

इसके अलावा आठ अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें तीन श्रेणियों में नामांकन मिला है.

सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी की सूची में अनिल कुंबले और ज़हीर खान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिक पोंटिंग, शेन वॉर्न, मैथ्यू हेडन और माइक हसी शामिल है जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ और मोहम्मद आसिफ़ समेत 20 खिलाड़ियों को नामांकन मिला है.

वहीं वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिक पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क शामिल हैं जबकि पाकिस्तान से मोहम्मद यूसुफ़ और श्रीलंका से मुरलीधरन और जयवर्धने के भी नाम हैं.

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट, बांग्लादेश के शकीब अल हसन और मुशफ़िकर रहमान, इंग्लैंड के क्रिस ट्रेमलेट और रविंदर बोपारा और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर को नामांकित किया गया है.

इस ख़िताब के लिए खिलाड़ी को 26 वर्ष से कम होना चाहिए और नौ अगस्त 2006 को वोटिंग से पहले खिलाड़ी ने पाँच से कम टेस्ट मैच या 10 से कम वनडे मैच खेले हों.

आईसीसी ने एसोसिएट प्लेयर ऑफ़ द इयर (वनडे मैच) के लिए भी नामांकन की घोषणा की है. इसका मकसद ऐसे देशों के खिलाड़ी को सम्मानित करना है जो पूर्ण आईसीसी सदस्य नहीं है- बरमूडा, कनाडा, आयरलैंड, कीनिया, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत
27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
दूसरे वनडे में किसी तरह जीता भारत
24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>