|
ट्वेन्टी 20 के लिए रवाना होंगे पोंटिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कप्तान रिकी पोंटिंग ट्वेन्टी 20 विश्व कप के लिए जल्द ही दक्षिण अफ़्रीका के लिए रवाना हो जाएँगे. अपनी पत्नी की तबीयत ख़राब होने के कारण पोंटिंग टीम के साथ दक्षिण अफ़्रीका नहीं गए थे. इसलिए संदेह जताया जा रहा था कि शायद पोंटिंग इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए. लेकिन अब उनकी पत्नी की तबीयत सुधर रही है और पोंटिग सोमवार तक दक्षिण अफ़्रीका पहुँच जाएँगे. पोंटिंग ने कहा, "सौभाग्य से मेरी पत्नी की तबीयत में सुधार हुआ है. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम से साथी खिलाड़ियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ." पोंटिंग की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी ख़बर है. वहीं शेन वॉटसन के फ़िटनेस टेस्ट में पास हो जाने से भी टीम में उत्साह की लहर है. टीम के फ़िज़ियो एलेक्स कोन्टूरिस ने कहा कि शेन वॉटसन की हालत में काफ़ी सुधार हुआ है लेकिन अभी ये पता नहीं चल पाया है कि वे किस मैच में टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में शेन वॉटसन ज़रूर खेलेंगे लेकिन हो सकता है कि उन्हें ये मौक़ा बाद में मिले. ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बुधवार को खेलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी ट्वेन्टी विश्व कप का कार्यक्रम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ओरम नई भूमिका निभाने को तैयार09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||