BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 सितंबर, 2007 को 20:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
ज़िम्बाब्वे की टीम
ज़िम्बाब्वे की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया
ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन; ज़िम्बाब्वे 19.5 ओवर में 139 रन

ट्वेन्टी 20 विश्व कप में भारी उलटफेर करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में केवल 138 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल पाया और सर्वाधिक 35 रन ब्रैड हॉज ने बनाए.

ज़िम्बाब्वे की ओर से एल्टन चिगुम्बुरा ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने न केवल अच्छी गेंदबाज़ी की बल्कि अच्छा क्षेत्ररक्षण भी किया.

ज़िम्बाब्वे की ओर से टेलर ने नाबाद 60 रन बनाए और उन्होंने टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया.

पाकिस्तान जीता

ट्वेन्टी-20 विश्व कप के तहत बुधवार को हुए एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 51 रनों से हार दिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. वहीं स्कॉटलैंड की पूरी टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ की और स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए पहले दोनों बल्लेबाज़ इमरान नज़ीर और सलमान बट को सस्ते में ही आउट कर दिया.

शाहिद अफ़रीदी
शाहिद अफ़रीदी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने 41 बनाकर पारी को सँभाला जबकि अफ़रीदी ने 22 रनों का योगदान दिया. लेकिन पाकिस्तान के विकेट समय-समय पर गिरते रहे.

स्कॉटलैंड की ओर से क्रेग राइट ने तीन विकेट लिए और पाकिस्तान की टीम को 171 रनों पर सिमट दिया.

लेकिन स्कॉटलैंड की अच्छी गेंदबाज़ी का फ़ायदा उसके बल्लेबाज़ नहीं उठा पाए. फ़्रेज़र वाट्स ने शुरुआत तो अच्छी की और 46 रन बनाए लेकिन बाद के बल्लेबाज़ जल्द-जल्द आउट होते चले गए.

उमर गुल और शाहिद अफ़रीदी ने चार-चार विकेट लिए और स्कॉटलैंड की पूरी टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई.

शाहिद अफ़रीदी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को हराया

इससे पहले हुए एक अन्य मैच में न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से हरा दिया.

दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे ट्वेन्टी-20 क्रिकेट विश्व कप के एक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंद डाला.

बुधवार को डरबन में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और कीनिया से पहले बल्लेबाज़ करने के लिए कहा.

कीनिया की पूरी टीम मात्र 73 रन बनाकर आउट हो गई.

शुरुआत में ही कीनिया को ज़बरदस्त झटके लगे और एक रन पर उसके चार विकेट गिर गए थे.

कीनिया के बल्लेबाज़ शेन बॉंड और गिलेस्पी के सामने टिक ही नहीं पाए. छह कीनियाई बल्लेबाज़ तो अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे.

कीनियाई टीम केवल 16.5 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई. किसी भी ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये अब तक का सबसे कम स्कोर रहा.

इस स्कोर को हासिल करने में न्यूज़ीलैंड ने केवल 7.4 ओवर और एक विकेट ज़ाया किया. यानी जब न्यूज़ीलैंड ने मैच जीता तो मैच के अभी 12.2 ओवर फेके जाने बाक़ी थे.

न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्क गिलेस्पी ने सात रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया
12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'
09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>