|
मुरलीधरन ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सितंबर में होने वाले पहले ट्वेन्टी 20विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. ट्वेन्टी 20 विश्व कप सितंबर में दक्षिण अफ़्रीका में शुरू हो रहा है. मुथैया मुरलीधरन कोहनी में दर्द से परेशान हैं. माना जा रहा है कि उनकी जगह लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया जाएगा. बुधवार को इंग्लिश काउंटी लंकाशायर से खेलने वाले मुथैया मुरलीधरन ने अपनी दाईं कोहनी में दर्द की शिकायत की थी. मुरलीधरन के ट्वेन्टी 20 विश्व कप में न खेलने की पुष्टि करते हुए श्रीलंका क्रिकेट के सचिव कंगादरन मथिवनन ने बताया, "कोहनी में चोट के कारण मुरलीधरन चार से छह हफ़्ते क्रिकेट नहीं खेल पाएँगे." उन्होंने बताया कि ट्वेन्टी 20 विश्व कप में तो वे नहीं खेल पाएँगे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुरलीधरन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अक्तूबर में होने वाले एक दिवसीय सिरीज़ में भी नहीं खेल पाए. झटका हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर में वे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ से पहले फ़िट हो जाएँगे. टेस्ट मैचों में शेन वॉर्न के सर्वाधिक 708 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मुरलीधरन को सिर्फ़ नौ विकेटों की आवश्यकता है. मुरलीधरन की ग़ैरमौजूदगी के कारण ट्वेन्टी 20 विश्व कप में श्रीलंका की उम्मीदों को झटका लगा है. बुधवार को ही श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा था उनकी टीम प्रतियोगिता जीत सकती है. ट्वेन्टी 20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच 14 सितंबर को कीनिया के ख़िलाफ़ खेलेगी. वैसे इस प्रतियोगिता का पहला मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मुरलीधरन कर सकते हैं क़ानूनी कार्रवाई15 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'सातवें आसमान' पर पहुँचे मुरलीधरन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार विश्वविजेता28 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया मुरली को सबसे बड़ी उपलब्धि का इंतज़ार27 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया रिकॉर्डतोड़ टेस्ट में श्रीलंका की जीत31 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड छह विकेट से जीता28 मई, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||