|
गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन; दक्षिण अफ़्रीका 17.4 ओवर में 2 विकेट पर 208 रन ट्वेन्टी 20 विश्व कप के पहले मुक़ाबले में क्रिस गेल के शानदार शतक के बावजूद भी दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ को आठ विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हर्शेल गिब्स ने 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया. लेकिन वेस्टइंडीज़ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल और डेवोन स्मिथ ने धुआंधार शुरुआत की. गेल ने 57 गेंदों पर सात चौके व दस छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली. वो ट्वेन्टी 20 मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच करार दिया गया. इसके पहले ट्वेन्टी 20 मैचों में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग के नाम था. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 98 रन बनाए थे. गेल ने स्मिथ के साथ पहले विकेट की साझेदारी 145 रन जोड़े. डेवोन स्मिथ ने भी 35 रन का योगदान दिया. लेकिन वेस्टइंडीज़ के बाद के खिलाड़ी रन बटोरने के चक्कर में जल्दी जल्दी आउट होते चले गए. लेकिन बढ़िया शुरुआत की वजह से वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. दक्षिण अफ़्रीका की पारी लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों ने भी तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.
दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ शुरुआती गेंद में ही हाथ में चोट खा गए. लेकिन उसके बाद भी वो मैदान पर डटे रहे और उन्होंने 28 रन बनाए. उसके बाद हर्शेल गिब्स ने पारी को संभाला और चौकों की झड़ी लगा दी. डेविलियर्स उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और वे 16 रनों पर एडवर्ड्स की गेंद पर रामदीन को अपना कैच थमा बैठे. लेकिन केंप और गिब्स ने पारी को संभाला और 17.4 ओवरों में ही दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से जीत दिला दी. मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका की टीम 12 देशों की इस प्रतियोगिता के जीतने की प्रबल दावेदार है. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी 20 विश्व कप की टीमें09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 के लिए रवाना होंगे पोंटिंग09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी 20 विश्व कप का कार्यक्रम09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ओरम नई भूमिका निभाने को तैयार09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया01 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||