|
आईसीएल के जवाब में आईपीएल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़ी समूह के इंडियन क्रिकेट लीग की तर्ज़ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता की घोषणा की. इस प्रतियोगिता का नाम होगा इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग (आईपीएल). नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रॉ और न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले भी मौजूद थे. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने बताया, "इस प्रतियोगिता में भारत की दो टीमें हिस्सा लेंगी और उनका मुक़ाबला होगा इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीमों से." इस प्रतियोगिता में पुरस्कार की राशि 25 लाख पाउंड होगी जिसमें से 10 लाख पाउंड की राशि विजेता टीम को मिलेगी. बीसीसीआई की इस घोषणा को ज़ी-समूह के इंडियन क्रिकेट लीग का जवाब माना जा रहा है. ज़ी-समूह का इंडियन क्रिकेट लीग इस साल अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित है. दो साल पहले इंग्लैंड के काउंटी क्लब लेस्टरशायर ने ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन किया था. हालाँकि वो प्रतियोगिता बड़े स्तर की नहीं थी. और उस प्रतियोगिता की विजेता बनी थी पाकिस्तान की फ़ैसलाबाद वूल्व्स की टीम. स्वागत इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की इस योजना का स्वागत किया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड कोलियर ने कहा, "ट्वेन्टी 20 क्रिकेट ने लोगों को रोमांचित किया है और नई पीढ़ी का भी उत्साह बढ़ा है."
उन्होंने कहा कि ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिताओं के कारण काउंटी खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का नया दरवाज़ा खुला है. बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में प्रतियोगिता का और विस्तार होगा और अन्य टेस्ट खेलने वाले देशों की टीमें भी इसमें शामिल होंगी. इस समय दक्षिण अफ़्रीका में ट्वेन्टी 20 विश्व कप चल रहा है और बीसीसीआई ने ट्वेन्टी 20 प्रतियोगिता के लिए यही समय चुना. पहले ग्लेन मैकग्रॉ और शेन वॉर्न का नाम ज़ी समूह के आईसीएल से जोड़ा जा रहा था. लेकिन दोनों से इससे इनकार किया. हालाँकि आईसीएल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़, मोहम्मद यूसुफ़, अब्दुल रज़्ज़ाक़ और इमरान फ़रहत को अपने पाले में लाने में सफल रहा था. वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी आईसीएल से जुड़े हैं. जबकि दक्षिण अफ़्रीका के लांस क्लूज़नर और निकी बोए भी ज़ी-समूह के आईसीएल में शामिल हो चुके हैं. बीसीसीआई पहले ही ये स्पष्ट कर चुका है कि आईसीएल से जुड़ने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में नहीं शामिल किया जाएगा और ना ही उन्हें बीसीसीआई से सुविधाएँ ही मिलेंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को नौ विकेट से रौंदा12 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत10 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आक्रामक खेल पर अंकुश लगाऊँगा'09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स के साथ इंग्लैंड ने सिरीज़ भी जीती08 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||