BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 सितंबर, 2007 को 04:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर हमेशा से विवादों में घिरे रहे हैं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद आसिफ़ पर हमला करने के कारण ट्वेंटी- ट्वेंटी टीम से बाहर किए गए तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को चुप रहने की हिदायत दी है.

बोर्ड के चेयरमैंन नसीम अशरफ़ ने कहा ' शोएब और अन्य लोगों को इस मामले में अपना मुंह बंद रखना चाहिए. '

उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका में अपने साथी मोहम्मद आसिफ पर बल्ले से प्रहार किया था जिसमें आसिफ को चोटें आई. इस घटना के बाद शोएब अख्तर को टीम से बाहर कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

पाकिस्तानी टीम इस समय ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका में है.

टीम से बाहर किए जाने और प्रतिबंध लगने के बाद शोएब अख्तर ने बोर्ड से अपील की थी कि उनके साथ कड़ा रवैया न अपनाया जाए.

उन्होंने कहा ' मैं अधिकारियों से अपील करता हूं कि मुझे लंबे समय तक प्रतिबंधित न रखा जाए. '

उनकी बयानबाज़ी के बाद क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अशरफ ने साफ कहा कि शोएब के बार बार बयान देने से न तो शोएब का भला होगा और न ही पाकिस्तान क्रिकेट की छवि सुधरेगी.

उन्होंने शोएब से कहा है कि वो इस मामले की जांच होने तक चुप रहें.

उन्होंने कहा ' खिलाड़ियों के लिए एक आचार संहिता है और वो बयान देकर इसका उल्लंघन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर वैसे ही हमारी काफी बदनामी हो चुकी है. '

पीसीबी के प्रमुख कार्यकारी शफ़ाकत नाघमी पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़
05 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया
आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं
29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़
01 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
इमरान ने की शोएब की हिमायत
17 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
शिविर छोड़ने पर शोएब पर जुर्माना
09 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>