|
पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप से पहले पाकिस्तान के दो तेज़ गेंदबाज़ों शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प में आसिफ़ के जख़्मी होने की ख़बर है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़े के बारे में विस्तार से तो कुछ नहीं बताया लेकिन इस बात की पुष्टि की कि मोहम्मद आसिफ़ की जांघ पर चोट आई है. पाकिस्तानी टीम गुरुवार को ही दक्षिण अफ़्रीका पहुँची है. पीसीबी के मीडिया मैनेजर एहसान मलिक ने बीबीसी से कहा, "आसिफ़ की बाईं जाँघ में सूजन है लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट सही है. जहाँ तक मेरी जानकारी है, वो ठीक हैं." मलिक ने कहा कि पीसीबी पूरे मामले की जाँच कर रहा है और शुक्रवार को इसके नतीज़े आ जाएंगे. यह घटना अभ्यास सत्र के बाद ड्रेसिंग रूम में घटी. शोएब अख़्तर अपने करियर में कई बार विवादों से घिरे रहे हैं. पिछले महीने ही कराची में बिना जानकारी दिए प्रशिक्षण शिविर से गायब रहने पर उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया था जिसके लिए पीसीबी उनके आचरण पर निगाह रख रहा है. ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में पाकिस्तान को पहला मैच स्कॉटलैंड से खेलना है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं शोएब21 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया शोएब को वनडे टीम में जगह मिली20 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया: शोएब16 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब की वापसी मुश्किल हो सकती है'07 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी13 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||