|
शिविर छोड़ने पर शोएब पर जुर्माना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंबे अरसे बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को अनुशासन तोड़ने पर लगभग दो लाख़ रुपए का जुर्माना किया गया है. शोएब और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. डोपिंग मामला हो या चकिंग, साथी खिलाड़ियों और कप्तान से नोकझोंक हो या फिर विदेशी दौरों में नाइट क्लबों का विवाद, शोएब क्रिकेट के मैदान से ज़्यादा इससे बाहर चर्चाओं में रहते हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर यह तेज़ गेंदबाज़ अनुशासन तोड़ने के कारण एक बार सुर्खियों में है. मामला दरअसल, शोएब को अगले महीने दक्षिण अफ़्रीका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए कराची में इन दिनों प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शिविर में शोएब भी हिस्सा ले रहे थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सफ़ाकत नगमी ने बताया कि 31 वर्षीय शोएब टीम प्रबंधन को सूचित किए बग़ैर शिविर से चले गए. उन्होंने कहा, "शोएब को अनुशासन समिति के समक्ष हाज़िर होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं आए." अनुशासन समिति ने शोएब पर पाँच हज़ार डॉलर यानी लगभग दो लाख़ रुपए का जुर्माना किया है. शोएब फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते पिछले 15 महीने में सिर्फ एक ट्स्ट और चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सके हैं. पिछले साल अक्टूबर में डोप टेस्ट में विफल रहने पर शोएब पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन बाद में अपीलीय ट्राइब्यूनल द्वारा उन्हें दोषमुक्त करार देने पर उन पर लगा प्रतिबंध हट गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब और आसिफ़ पर लगा प्रतिबंध हटा05 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा01 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया बाकी मैचों से भी बाहर रहेंगे शोएब अख़्तर12 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया शोएब को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं02 मई, 2005 | खेल की दुनिया नाइट क्लब जाना शोएब को महँगा पड़ा17 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||