|
नाइट क्लब जाना शोएब को महँगा पड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्क कार्रवाई करते हुए तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पर पाँच सौ डॉलर का जुर्माना लगाया है. पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान शोएब अख़्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. अनुबंध की शर्तों में यह भी शामिल था कि खिलाड़ी नाइटक्लबों में नहीं जाएँगे, इसके अलावा उन्होंने बोर्ड की अनुमति के बिना मीडिया से बात की थी जिस पर बोर्ड ने सख़्त रूख़ अख़्तियार किया था. शोएब अख़्तर ने कहा है कि वे निर्दोष हैं और इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की है, लाहौर में जस्टिस आलम आमिर ख़ान की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई हुई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "हमने शोएब के पक्ष को विस्तार से सुना और हमारा मानना है कि यह मामला अनुशासनहीनता का है." बोर्ड ने कहा कि शोएब ने खिलाड़ियों के लिए बनाई गई आचार संहिता को बहुत ही हल्के-फुल्के तरीक़े से लिया और उनका आचरण अच्छा नहीं रहा. बोर्ड का कहना है कि "हम इस निर्णय पर पहुँचे कि इस तरह के आचरण के लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए और उन पर जुर्माना लगना चाहिए." शोएब अख़्तर का दावा है कि कथित तौर पर नाइटक्लब में खींची गई उनकी तस्वीरें 'नक़ली हैं.' इसके अलावा, शोएब अख़्तर अभी भी पैर की माँसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं और उनके भारत जाने को लेकर संदेह बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा से पहले शनिवार को फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया है. शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, महमूद ख़लील और शब्बीर अहमद जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस समय फिट नहीं हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||