|
पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ, झूलन ने भी गाड़े झंडे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ कप्तान के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पोटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरी बार विश्व कप जीता है. क्रिकेट का ऑस्कर कहे जाने वाले आईसीसी पुरस्कारों में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी करार दिया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन को साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. ऑस्ट्रेलिया के शान टैट को आईसीसी ने उदीयमान क्रिकेटर के रूप में चुना है. झूलन को पुरस्कार भारत को इस साल निराशा हाथ लगी है और भारतीय पुरुष टीम से किसी को भी कोई पुरस्कार नहीं मिला है.
भारत की तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया है. उनका दावा ऑस्ट्रेलिया की लीस स्थालेकर और इंग्लैंड की क्लेयर टेलर पर भारी पड़ा. झूलन ने पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, '' मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूँ.'' 23 वर्षी झूलन पश्चिम बंगाल से हैं और उन्होंने चेन्नई स्थित एमआरएफ़ पेस फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ़ (पाकिस्तान) साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया) साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) साल का उदीयमान खिलाड़ी शान टैट (ऑस्ट्रेलिया) सर्वश्रेष्ठ अंपायर साइमन टॉफ़ेल (ऑस्ट्रेलिया) सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (भारत) खेल भावना पुरस्कार श्रीलंका | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर14 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मोंटी पनेसर टॉप 10 में20 जून, 2007 | खेल की दुनिया मॉर्गन होंगे आईसीसी के नए अध्यक्ष28 जून, 2007 | खेल की दुनिया रिकी पोंटिंग बने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर03 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||