|
मॉर्गन होंगे आईसीसी के नए अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष होंगे. वह अगले साल कार्यभार संभालेंगे 2010 तक इस पद पर बने रहेंगे. बीबीसी के खेल संपादक मिहिर बोस के अनुसार इस पद को लेकर हुए समझौते के अनुसार मॉर्गन के बाद यह पद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार को मिलेगा. अब तक यह मामला इसलिए अटका हुआ था कि इस पद पर डेविड मॉर्गन आएँगे या शरद पवार. वैसे इसकी औपचारिक घोषणा इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है. फ़िलहाल यह पद कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में रे माली संभाल रहे हैं. शुक्रवार को आईसीसी की एक बैठक लॉर्ड्स में होनी है और फ़िलहाल अधिकारी लंदन में अहम चर्चाओं में व्यस्त हैं. मिहिर बोस के अनुसार, "समझौता यह हुआ है कि मॉर्गन और पवार दोनों इस पद को बारी-बारी से संभालेंगे. जब इंग्लैंड में बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में होगा तब पद मॉर्गन के पास होगा और जब भारत में होगा तब पद पवार संभालेंगे." उल्लेखनीय है कि 2009 में इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप होना है जबकि भारत 2011 में श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ मिलकर विश्वकप क्रिकेट का मेज़बान होगा. खींचतान
69 वर्षीय मॉर्गन वैसे तो इस्पात उद्योग से जुड़े हुए हैं लेकिन वे 2003 से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं. उन्होंने मैक्लॉरिन के बाद यह पद संभाला था और तब माना गया था कि बोर्ड सुरक्षित हाथों में सौंपा जा रहा है. उन्होंने उम्मीदों को पूरा भी किया है. लेकिन वे हमेशा विवाद से दूर नहीं रह सके हैं. वर्ष 2004 में इंग्लैंड की टीम के ज़िम्बाब्वे दौरे को लेकर और मैचों के सीधे प्रसारण के अधिकार 2009 तक के लिए बीस्काईबी को देने को लेकर वे विवादों में भी फँसे हैं. इसके बाद विवाद शुरु हुआ आईसीसी अध्यक्ष बनने का. गत फ़रवरी से यह चर्चा चल रही है कि मॉर्गन अध्यक्ष बनेंगे या पवार. जब खींचतान के बीच कोई फ़ैसला होता नहीं दिखा तो तत्कालीन अध्यक्ष पर्सी सॉन का कार्यकाल 2009 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन मई में सॉन की मृत्यु के बाद माली को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना पड़ा और इसके बाद पवार और मॉर्गन के बीच एक समझौता फ़ार्मूला निकालना पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें माली बने आईसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष07 जून, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सॉन का निधन27 मई, 2007 | खेल की दुनिया आईसीसी की नई समिति की घोषणा15 मई, 2007 | खेल की दुनिया अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया ईएसपीएन-स्टार को प्रसारण का अधिकार10 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया आईसीसी ने पीसीबी की पीठ थपथपाई02 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||