|
दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को सात विकेटों से हरा दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम बीसवें ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई और दक्षिण अफ़्रीका ने बिना किसी दिक्क़त के तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने विस्फोटक शुरआत की और एक समय सातवें ओवर में ही स्कोर 70 से ज़्यादा था लेकिन उसे विकेट न बचाए रखने का ख़ामियाजा भुगतना पड़ा. वेस्टइंडीज़ को हराने के बाद इस मैच में बांग्लादेश ने चार ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 50 रन टाँग दिए लेकिन तब तक उसके तीन बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. आफ़ताब अहमद ने मात्र 14 गेंदों पर 36 रन ठोक दिए जिसमें पाँच चौके और दो छक्के शामिल थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की ओर से कप्तान ग्रेम स्मिथ ने 41 और एलबी मोर्केल ने भी इतने ही रन बनाए. ठोस शुरुआत को जस्टिन केंप ने 19 वें ओर में छक्का लगाकर जीत में बदल दिया. हालाँकि दोनों टीमें पहले ही सुपर आठ में पहुँच चुकी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को भी पीटा15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'बॉल आउट' नियम के तहत भारत जीता14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||