BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 सितंबर, 2007 को 13:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय
सनथ जयसूर्या
जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रन बनाए
ट्वेंटी 20 विश्व कप के दौरान एक पारी में 260 रनों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए श्रीलंका ने कीनिया को 172 रनों से भारी अंतर से हरा दिया है.

जोहानेसबर्ग में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर के मैच में 30 चौकों और 11 छक्कों की मदद से छह विकेट के नुक़सान पर 260 रन बनाए.

श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, "हमने बेहतरीन क्रिकेट खेली. हमारे लिए पहले कुछ ओवरों में विकेट न गँवाना बहुत ज़रूरी था."

श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने मात्र 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाए जिसमें चार छक्के और 11 चौके शामिल हैं.

योगदान

महेला जयवर्धने ने 28 गेंदों में दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से 65 रनों का योगदान दिया.

जेहन मुबारक ने तो सिर्फ़ 13 गेंदें खेलीं और 46 रन ठोंक डाले. मुबारक ने अपनी पारी के दौरान एक ही ओवर में चार छक्के भी लगाए.

श्रीलंका ने अपनी पारी के 100 रन दसवें ओवर में ही पूरा कर लिया था.

जीत के लिए 261 रनों का पीछा कर रही कीनिया की टीम अपनी पूरी पारी के दौरान कभी भी संघर्ष करती नज़र नहीं आई.

कीनिया की आधी टीम 50 रन के स्कोर तक पहुँचते-पहुँचते पवेलियन लौट चुकी थी. श्रींलंका के तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका और कोई रन नहीं दिया.

कीनिया के कप्तान स्टीव टिकोलो भी टीम के खाते में अधिक रन नहीं जोड़ सके और चार रन के स्कोर पर आउट हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
दक्षिण अफ़्रीका-वेस्टइंडीज़ मैच
11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आईसीएल के जवाब में पीसीएल
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!
13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>