|
श्रीलंका की रिकॉर्डतोड़ विजय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेंटी 20 विश्व कप के दौरान एक पारी में 260 रनों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए श्रीलंका ने कीनिया को 172 रनों से भारी अंतर से हरा दिया है. जोहानेसबर्ग में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर के मैच में 30 चौकों और 11 छक्कों की मदद से छह विकेट के नुक़सान पर 260 रन बनाए. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, "हमने बेहतरीन क्रिकेट खेली. हमारे लिए पहले कुछ ओवरों में विकेट न गँवाना बहुत ज़रूरी था." श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने मात्र 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाए जिसमें चार छक्के और 11 चौके शामिल हैं. योगदान महेला जयवर्धने ने 28 गेंदों में दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से 65 रनों का योगदान दिया. जेहन मुबारक ने तो सिर्फ़ 13 गेंदें खेलीं और 46 रन ठोंक डाले. मुबारक ने अपनी पारी के दौरान एक ही ओवर में चार छक्के भी लगाए. श्रीलंका ने अपनी पारी के 100 रन दसवें ओवर में ही पूरा कर लिया था. जीत के लिए 261 रनों का पीछा कर रही कीनिया की टीम अपनी पूरी पारी के दौरान कभी भी संघर्ष करती नज़र नहीं आई. कीनिया की आधी टीम 50 रन के स्कोर तक पहुँचते-पहुँचते पवेलियन लौट चुकी थी. श्रींलंका के तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटका और कोई रन नहीं दिया. कीनिया के कप्तान स्टीव टिकोलो भी टीम के खाते में अधिक रन नहीं जोड़ सके और चार रन के स्कोर पर आउट हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी 20 के लिए रवाना होंगे पोंटिंग09 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका-वेस्टइंडीज़ मैच11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में पीसीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत-स्कॉटलैंड मैच बारिश के कारण रद्द13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में बनी ट्वेन्टी-20 की ट्रॉफ़ी!13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ट्वेन्टी 20 विश्व कप से बाहर13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच का स्कोरकार्ड14 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||