|
भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी 20 विश्व कप के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान का मैच डरबन में खेला जा रहा है. इससे पहले आज हुए दो मैचों में से एक में श्रीलंका जीता और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया. पहले मैच में श्रीलंका ने कीनिया को रिकॉर्ड 172 रनों के अंतर से मात दी. श्रीलंका ने 20 ओवर में 260 रन बना डाले, जो एक रिकॉर्ड है. जबकि कीनिया की टीम सिर्फ़ 88 रन ही बना पाई. दूसरे मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से मात देकर सुपर-8 में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच ज़िम्बाब्वे से हार गई थी. दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच है. गुरुवार को भारत और स्कॉटलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि इस ग्रुप में पाकिस्तान की टीम स्कॉटलैंड को हरा चुकी है. इस तरह पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुँच चुकी है. इस ग्रुप से दूसरी टीम कौन होगी- इसका फ़ैसला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से ही होगा. शुक्रवार को एक अन्य मैच में श्रीलंका ने कीनिया को रिकॉर्ड अंतर से मात दी. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और कीनिया को सिर्फ़ 88 रन पर आउट कर रिकॉर्ड 172 रनों से जीत हासिल की. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत की रोमांचक जीत, सिरीज़ बराबर05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में भारत जीता02 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भारत को हराया30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया एजबेस्टन में इंग्लैंड ने अपना झंडा गाड़ा27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दूसरे वनडे में किसी तरह जीता भारत24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||